Dalit men were brutally beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Ftaehpur) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहाँ दबंगों ने एक दलित व्यक्ति को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Video) पर वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलित किशोरी से दुष्कर्म: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप, FIR दर्ज
दलित को लाठी-डंडों से पीटने का आरोप
देश में दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन दलितों से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. लेकिन किसी को परवाह नहीं. मनुवादी सोच रखने वाले लोग बस दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं.मानो दलित होना अभिशाप बन गया हो. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया है. जहाँ कुछ लोगों पर एक दलित को पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से पीटने का आरोप लगा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. दरअसल, यह घटना 10 जुलाई की रात की है, जिसमें नरेश पासी नाम के एक दलित को चोरी के आरोप में पीटा गया था.
आपको बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया.
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई? https://t.co/xGEvyf2xWC
— BBC News Hindi (@BBCHindi) July 28, 2025
और पढ़े: Baghpat honor killing: हिमाचल से पकड़े गए प्रेमी जोड़े में से युवती की हत्या, 7 दिन बाद दफनाया शव
मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में विजय सिंह लोधी नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला किया गया. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी एक कॉपी उसके पास है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, थाना प्रभारी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं 191(2) दंगा करना, 190 अवैध तरीके से भीड़ इकठ्ठा करना, 127 (2) बंधक बनाने , समेत कई धाराओं के साथ sc St के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों की खोजबीन जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.