Dalit minor gangraped: बीते दिन बिहार से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जहां मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 13 साल की दलित नाबालिग लड़की (Dalit minor girl) के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Gangraped) किया गया है. इतना ही नहीं, बलात्कार के बाद जब खून बहना बंद नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से झाड़ियों में फेंक दिया. जहां स्थानीय लोगों ने पीड़िता को गंभीर हालत में पाया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया और पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया 10 टांके लगने के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे’ मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Also Read: क्या कहती है BNS की धारा 173, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
दलित बच्ची के साथ गैंगरेप
जब भी हम समाज की बात करते हैं तो बराबरी, अधिकार और इंसानियत जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं. लेकिन इसी समाज में जब बात दलितों की आती है तो जैसे इन शब्दों की परिभाषा ही बदल जाती है. सदियों से शोषण और भेदभाव झेलते आ रहे दलित आज भी अन्याय और हिंसा का सामना कर रहे हैं. चाहे बात ऑनर किलिंग की हो, सामाजिक बहिष्कार की हो या फिर रोजमर्रा के भेदभाव की बात हो या फिर दलित महिलाओ और बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो आखिर क्यों मनुवादी ठेकेदारों को दलितों को इंसान समझने में इतनी मुश्किल क्यों होती है?
हाल ही में दलित उत्पीड़न का एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से है, जहां एक नाबालिग दलित किशोर के साथ हुए दुष्कर्म ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, ये घटना मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की है, जहां एक 15 वर्षीय दलित नाबालिक बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर पोल खुलने के डर से उसे धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया.
बच्ची की हालत बेहद गंभीर
आरोपियों ने घायल अवस्था में ही दलित किशोरी को सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के पास झाड़ियों में फेंक दिया. परिजनों को बच्ची बेहद गंभीर स्थिति में मिली और उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बच्ची की हालत को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर कर दिया गया. बच्ची को 10 टांके लग चुके है लेकिन उसकी ब्लीडिंग नहीं रूक रही हैं जिसके कारण फिलहाल बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Fatehpur news: यूपी में दलित युवक को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल