मंदिर में पूजा करने पर दलित युवक से मारपीट, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Dalit Family Brutally Beaten
Source: Google

Dalit youth brutally beaten: मनुवादियों ने दलितों पर अत्याचार करने की मानो कसम खा ली है. हर दिन किसी न किसी राज्य से दलितों पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. हर दिन कोई न कोई दलित इन मनुवादी सोच वाले लोगों का शिकार बनता है. इस मामले में सबसे बुरा हाल उत्तर प्रदेश का है, वहाँ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक दलित युवक को शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मनुवादियों ने बेरहमी से पीटा, इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

Also Read: झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल, पुलिस की अनदेखी के कारण दबंगों ने दलित युवक को गोली मारी

शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर दलित के साथ मारपीट

हाल ही में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला दलित उत्पीड़न यूपी (U.P) के बदायूं जिले (Budaun district) से सामने आई है, जहां एक दलित को शिवलिंग  जल चढ़ाने के लिए कुछ मनुवादियों ने बुरी तरह से पीट दिया. बदायूं जिले के मूसाझाग थाने के उतरना गांव की रहने वाली माया देवी की ओर से एक FIR दर्ज कराई गई है…जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा रिंकू, 30 जुलाई की शाम को कछला गंगा घाट से कावड़ लेकर लौटा था, जिसका जल उसने दातागंज पापड़ शिव मंदिर में चढ़ाया.

लेकिन जल चढ़ाने को लेकर उस वक्त विवाद हो गया जब रिंकू गांव के मंदिर में जल चढ़ाने चला गया. मंदिर के बाहर मौजूद कुछ लोगों को ये बिल्कुल नागवार गुजरा. मंदिर जाते वक्त धर्म सिंह उर्फ गूंगा ने रिंकू को पत्थर मारा जिससे सर में गंभीर चोट आई.

Also Read: हाथरस दुष्कर्म मामला घर में घुसकर विधवा महिला से दरिंदगी, आरोपी की तलाश जारी

मामले और आरोपियों की जांच

इसके बाद चिरौंजी और गोविंद तीनों ने मिलकर पहले तो रिंकू को जातिसूचक गालियां (Caste-specific slurs) दी लेकिन फिर भी जब रिंकू मन्दिर में जाने लगा तो उसे तीनों ने लात घूसों और दंडों से बुरी तरह से मारा. इस घटना के आमने आने के बाद गांव में दलित समाज में काफी रोष है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही, पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. इसके अलावा, पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *