Dalit youth cheated: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) स्थित नवाबगंज (Nawabganj) में ज़मीन रजिस्ट्री (land registration) धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहाँ ज़मीन रजिस्ट्री के नाम पर एक दलित युवक से 55 लाख रुपये की ठगी की गई है। जिसके बाद महराजगंज (Maharajganj) के कोठीभार थाना (Kothibar police station) क्षेत्र के बेलभरिया गाँव निवासी रूदल ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. साथ ही, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।
Also Read: दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, नाबालिग से छेड़छाड़; पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने लगाई फांसी
जमीन रजिस्ट्री को लेकर दलित युवक के साथ ठगी
बीते दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आई है, जहां जमीन देने के नाम पर एक दलित युवक के साथ 55 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है. दरअसल, ये घटना गोंडा के नवाबगंज की है. महाराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव के रहने वाले रुदल जो कि चमार समुदाय से आते है. उनके साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी की गई. रूदल ने इस मामले में 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक, इस्माइल पुर में जमीन खरीदने के लिए उन्होंने, दलाल अजय कुमार से संपर्क किया था.
अजय ने उनकी मुलाकात बिट्टू देवी नामक बुजुर्ग महिला से कराई, जो अपनी जमीन बेचना चाहती थी. जमीन का सौदा तय होने के बाद अजय सिंह ने बिट्टू देवी के साथ एग्रीमेंट कराया. अजय ने बताया कि जमीन का बैनामा 18 लाख रुपए में होगा. पीड़ित ने एग्रीमेंट के समय 5 लाख रुपए बिट्टू देवी के खाते में भेज दिए और बाकी के 13 लाख रुपए एक साल के अंदर देने की बात तय हुई. रूदल ने 6 जनवरी 2023 तक बाकी 13 लाख रुपए भी बिट्टू देवी के खाते में भेज दिए.
Also Read: क्या कहती है BNS की धारा 177, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
फर्जी कागजात तैयार करके धोखा
इसके बाद उसने बिट्टू देवी से रजिस्ट्री ऑफिस में चलकर बैनामा करने की बात कही लेकिन बिट्टू देवी ने बैनामा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बिट्टू देवी और अजय सिंह ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी कागजात तैयार किए और 29 जुलाई 2024 को राजीव कुमार सिंह को फर्जी तरीके से खड़ा करके रूदल का एग्रीमेंट समाप्त करा दिया.
यानी कि दलित युवक रूदल इस मामले में बुरी तरह से फंस गए और जब उन्होंने इस पर बातचीत करनी चाही तो उनके साथ गालीगलौज हुई और मारपीट की गई. तंग आकर अब इन्होंने पुलिस थाने में इस फ्रॉड को लेकर कंप्लेन दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की संगीनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.