बाइक किराए को लेकर हुआ विवाद दलित युवक का अपहरण, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Triupati news, Dalit youth beaten brutally
Source: Google

Tirupati news: हाल ही में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Triupati)  से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक (Dalit Youth) को बाइक का किराया ना चुकाने पर दबंगों ने दलित युवक को अगवा करे उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों कहकर अपमानित भी किया गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: सुल्तानपुर में दिनदहाड़े दलित युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दलित युवक को दबंगो ने अगवा करके बुरी तरह पीटा

बीते दिन दलित उत्पीड़न की चौकाने वाली खबर आंध्र प्रदेश से सामने आई है, जहां एक दलित युवक को कुछ दबंगो ने बाइक का किराया न देने पर अगवा करके बुरी तरह से पीटा। ये घटना है आंध्र प्रदेश के तिरुपति का, जहां पिछले कई महीनों से बाकइ का किराया न चुका पाने के कारण एक दलित युवक पवन को पहले तो अगवा किया फिर एक कमरे में बंद करके बहुत पीटा गया, इतना ही नहीं इन सारी घटनाओं का वीडियो बना कर पवन के पिता को भेज दिया.

पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया.जानकारी के मुताबिक पवन ने कुछ महीने पहले मुख्य आरोपी अनिल रेड्डी से एक बाइक उधार ली थी, लेकिन वो उसका किराया नहीं चुका पा रहा था, जिसके बाद बुधवार को अनिल रेड्डी ने अपने दो साथियों दिनेश और जगन रेड्डी के साथ मिलकर पवन का अपहरण कर लिया औऱ उसे उसे लाठियों से पीटा.,, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर के तुरंत तीनों आरोपियों की खोज शुरू कर दी है.

और पढ़े: तमिलनाडु में छुआछूत की दीवार सवर्णों ने खड़ी की 200 फीट लंबी दीवार, दलितों को चप्पल पहनना मना

दलितो पर अत्याचार

जिसमें से मुख्य आरोपी अनिल रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के पूर्व विधायक भूमन अभिनय रेड्डी (Former MLA Bhuman Abhinay Reddy) के यहां ड्राइवर का काम करता था. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, अपहरण और गलत तरीके से बंधक बनाने से जुडी (BNS) धाराओं के साथ मामले को दर्ज किया है. वहीं राज्य के राजस्व मंत्री सत्य प्रसाद अनागानी ने पूर्व विधायक को घेरते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने दलितो पर अत्याचार करने की छूट दे रखी है.

वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अब इस घटना को लेकर पीड़ित पवन ने भी एक वीडियो जारी किया और अपील की है कि उसके दलित होने पर कोई राजनीतिक मुद्दा न बनाया जायें. उनका किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है तो उन्हें ट्रोल न किया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *