जमीनी विवाद में महिलाओं की पिटाई: दलित परिवार पर हमले के मामले में 5 महीने बाद FIR दर्ज

Etah Land Dispute, Etah Crime news
Source: Google

Women beaten up in land dispute: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) से मामला सामने आया है. जहाँ जमीनी विवाद को लेकर दलित परिवार के साथ गाँव के उंच जाति के लोगो ने मारपीट करी थी.  इतना ही नहीं उन पर जातिसूचक गालियाँ भी दी गयी थी। इस घटना के आधार पर, शिकायतकर्ता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई FIR दर्ज नहीं की। जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर घटना के लगभग पांच महीने बाद, FIR दर्ज की गई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Also Read: बकाया 70 रुपये को लेकर दलित युवक की हत्या के मामले में 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

कोर्ट के आदेश पर 5 महीने बाद FIR दर्ज 

दलित उत्पीड़न की एक चौकाने वाली खबर यूपी के गोंडा से सामने आई है, जहां जमीन विवाद के हिंसक रूप लेने के बाद भी पीड़ित परिवार की गुहार को सुनने में पुलिस वालों ने 5 महीने लगा दिए. दरअसल,यह घटना गोंडा (Gonda) के तेलियानी पाठक गांव (Teliani Pathak Village) का है, जहां दिनेश कुमार नामक एक दलित युवक बीते 5 महीनों से अपनी जमीन के लिए कानून का दरवाजा खटखटा रहा है लेकिन सुनवाई कोई नहीं कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश ने बताया कि बीते साल अक्टूबर यानी 2019 में 20 हजार रुपये में उसने अपनी पुश्तैनी जमीन खरीदी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी जमीन पर नींव और मड़हा रखकर रह रहे थे लेकिन गांव के कुछ मनुवादी दबंगों की नजर इस जमीन पर थी. मौका पाकर 8 अप्रैल 2025 भगौती प्रसाद, मुन्ना लाल, मनोज कुमार, जितेंद्र, ननके, पप्पू, सोनू, बिपिन, सुरेंद्र पाठक, रवींद्र और युवराज ने पीड़ित के घर पर हमला कर दिया.

Also Read: Firozabad: दबंगों ने दुकान में घुसकर दलित युवक पर हमला कर अधमरी अवस्था में छोड़ा 

11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

इतना ही नहीं, उसकी मां और उसकी पत्नी किरण देवी को भी बेरहमी से पीट गया था. उस मारपीट से दिनेश की मां सीता देवी बेहोश हो गई थी. मनुवादी दंबग लागातार इन्हें जातिसूचक गालियां दे रहे थे. उन्होंने छप्पर की छत तोड़ दी और नींव को उखाड़ कर फेंक दिया. पीड़ित दिनेश बीते 5 महीनों से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं हुआ था. अब 5 महीने बाद थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने पीड़ित की गुहार सुनी है और 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच के आदेश दिये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *