दलित महिला ने हैंडपंप छुआ तो दबंगों ने लाठी से पीटा, लोग बनाते रहे वीडियो

Dalit Women Beaten, Mahobha News
Source: Google

Dalit Mahila Beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक दलित महिला हैंडपंप से पानी भरने गई थी, लेकिन वहाँ मौजूद एक युवक ने उसे हैंडपंप छूने से रोक दिया. जब महिला ने पानी भरने की कोशिश की, तो युवक ने उसे और उसकी बेटी को डंडे से बुरी तरह पीटा. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वहाँ मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने दलित महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में बताते हैं.

और पढ़े: Gujarat: दाढ़ी-मूंछ रखने पर दलित युवक की पिटाई, पांच आरोपियों के खिलाफ FIR

हैंडपंप से पानी भरने गयी दलित महिला से मारपीट

उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अत्यचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं होता है जब उत्तर प्रदेश राज्य (Uttar Pradesh) से दलित उत्पीडन की खबर सामने नहीं आती है. हर दिन दलित समुदाय के किसी न किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव मारपीट होता है. लेकिन जागरूक सरकार चुपचाप बैठी रहती है न किसी को कोई सजा होती है ना किसी को किसी का खौफ मनुवादी दबंग युही खुले में घूम रहे है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) के महोबकंठ थाना क्षेत्र (Mahobakanth Police Station Area) के भुजपुरा गाँव (Bhujpura Village) से सामने आया है.

जहाँ सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर एक दलित महिला पर हमला किया गया. दरअसल पीड़ित महिला दिल्ली से राखी बाँधने अपने भाई के यहाँ आई हुई थी. महिला का नाम फूला पासवान बताया जा है जो की सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी. इसी दौरान गाँव का भूरा यादव वहाँ पहुँच गया. उसने महिला को जातिसूचक गालियाँ दीं और पानी भरने से रोका. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो और पानी भरने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर काँटेदार डंडे से हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ी लेकिन कोई दलित महिला को बचाने के लिए नहीं आया.

और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 184, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें

पीड़िता ने बताया कि गाँव में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए वह हैंडपंप से पानी लेने गई थी. उसने महोबकंठ थाने में शिकायती पत्र दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *