Hapur news: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक बार फिर यूपी में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. दरअसल, दबंगों ने एक दलित दिव्यांग महंत को अपना शिकार बनाया है. पीड़ित महंत ने बताया कि कुछ दबंग पिछले कुछ समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके आश्रम की ज़मीन हड़पना चाहते हैं. जिसके चलते उन्होंने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारें में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलितों का पलायन: कासगंज के मंडनपुर गांव में जातिगत विवाद के बाद कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर
दिव्यांग दलित महंत को प्रताड़ित
दलितों के साथ अत्याचार भेदभाव उनको दबाने की कोशिश हर जगह की जाति कभी जोर जबरदस्ती करके तो कभी किसी प्रकार का लालच देकर उनकी जमीन ले ली जाति है वही यूपी में डबल इंजन की सरकार है लेकिन राज्य में दलितों की स्थिति अभी भी डांवाडोल बनी हुई है. दलित उत्पीड़न (Dalit persecution) की खबरें प्रदेश के हर हिस्से से हर रोज सामने आती है. यहां तक कि भाजपा नेताओं द्वारा दलित उत्पीड़न की खबरें भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ से सामने आया है, जिसने बीजेपी (BJP) के नेताओं की नियत पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, हापुड़ के ब्रजघाट (Brajghat) में मौजूद गंगानगरी के वन विभाग रोड (Forest Department Road, Ganganagar) पर सीताराम कुटी आश्रम (Sitaram Kuti Ashram) चलाने वाले दिव्यांग दलित महंत सुधीर दास को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. सुधीर दास बताते हैं कि वो अपने आश्रम के इकलौते उत्तराधिकारी है लेकिन अनुसूचित जाति (Sechdule caste) से होने के कारण कुछ दबंग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं ताकि वो आश्रम की जमीन को छोड़ दें.
और पढ़े: 75 साल बाद गुजरात के आलवाडा गांव में टूटा भेदभाव, दलितों ने नाई की दुकान पर बाल कटवाकर रचा इतिहास
अभी तक कोई ठोस करवाई नहीं
इतना ही नहीं, इन दबंगो के सिर पर एक बीजेपी नेता का हाथ भी है, जिसकी शह पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. महंत ने बताया कि वो कई बार इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस बिना किसी ठोस कार्रवाई के पल्ला झाड़ लेती है. जिसके बाद महंत ने सीओ वरुण मिश्रा को चिट्ठी लिख कर अपने आश्रम की रक्षा करने की गुहार लगाई है. हालांकि, वरुण मिश्रा ने इस मामले पर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ पड़ताल शुरु कर दी है.