JNU caste abuse case: बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ जहां बाबा साहेब (Baba Saheb) को समर्पित एक पुस्तकालय (Library) में बाबा साहेब और महिलाओं के लिए अपशब्द डेस्क पर लिखें हुए पाए गए है. जिसके बाद से पूरे कैंपस में तनाव और प्रोटेस्ट का माहौल बना हुआ है. वही इस मामले की शिकायत दर्ज करवाके तुरंत करवाई की मांग की गयी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 188, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
बाबा साहेब और महिलाओं के लिए अपशब्द
हाल ही में दलित उत्पीडन की एक हैरान और परेशान करने वाली खबर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) से सामने आई है, जहां बाबा साहेब को समर्पित लाइब्रेरी डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी (Dr. B.R. Ambedkar Central Library) के जनरल रीडिंग हॉल (General Reading Hall) में बाबा साहेब और महिलाओं के लिए अपशब्द लिखें होने के बाद से पूरे कैंपस में तनाव का माहौल है.
बाबा साहेब के खिलाफ लिखे इन अपशब्दों को बिरसा-अम्बेडकर-फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (Birsa-Ambedkar-Phule Students Association) ने गंभीरता से लेते हुए वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की गालियां केवल बीमार मनुवादी मानसिकता का प्रतीक है. इस तरह का व्यवहार केवल दलित छात्र-छात्रों के हितों की रक्षा पर भी सवालियां निशान खड़ा कर देता है. इससे पहले भी कैंपस के ही कावेरी हॉस्टल की दीवारों पर दलित भारत छोड़ो और चमार भारत छोड़ो जैसे नारे लिखे थे.
Today, we,the Birsa Ambedkar Phule Students’ Associatio(BAPSA),along with Bahujan & progressive student communities,gathered at the JNU Central Library to protest against the casteist slurs written inside the library.
We have also filed an FIR at Vasant Vihar Police Station..1/ pic.twitter.com/aCiVyuLtus— BAPSA (@BAPSA_JNU) August 18, 2025
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दलित छात्रों और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Students’ Federation of India) ने लाइब्रेरी के बाहर प्रदर्शन किया और रैली निकाली. वहीं, जेएनयूएसयू (JNUSU) के संयुक्त सचिव वैभव मीणा (Joint Secretary Vaibhav Meena) ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की विकृत मानसिकता की कोई जगह नहीं है. छात्रों ने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वही पुलिस ने इस मामले को लेकर आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.