Allegations of Dalit oppression: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ पड़ोसियों से विवाद होने की वजह से दलित परिवार (Dalit Family) ने पड़ोसी दम्पति के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक गलियां से अपमानित करने के कारण स्थनीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: टीकाराम जूली ने दलितों पर अत्याचार के मामलों में सरकार को घेरा, चिंताजनक आंकड़े जारी
दलित दंपति के साथ मारपीट
दलितों पर अत्याचार आम होते जा रहे हैं. जिसे देखो, दलितों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर देते है. कभी उन्हें छेड़ा जाता है, कभी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें अपमानित किया जाता है, तो कभी उनके साथ मारपीट कर दी जाती है. मनुवादी सोच वाले लोग छोटी सी बात को इतना बड़ा बना देते हैं कि दलितों की हत्या करने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी नई बस्ती से सामने आया है. जहाँ मंगलवार की देर शाम दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट पर उतर आया इतना ही नहीं दलित परिवार को जातिसूचक से शब्दों से अपमानित भी किया है.
जिसके बाद पीड़ित दलित परिवार ने कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी थाने (Hanumangarhi Police Station) में जाकर इस विवाद की शिकायत दर्ज कराई, जहां दंपति के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट (SC/ST ACT) के साथ ही दलित उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया. पीड़ित शिवम कुमार पुत्र होरीलाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका अपने पड़ोसी महेश शर्मा और उसकी पत्नी ममता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, वही शिवम् ने दंपति पर उसकी बहन डॉली के साथ गाली-गलौज और अपमान करने का आरोप लगाया. जब उनका इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके भाई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
और पढ़े: Muzaffarnagar: बुढ़ाना में दलित युवक की हत्या पर सियासी घमासान, भाजपा-रालोद आमने-सामने
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रभारी ने बताया की शिकायत के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जाँच की जा रहीं है. इसके अलवा पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है की जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त करवाई की जाएगी. वही इस घटना ने एक बार फिर दलितों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए है.