Protest against shoe incident: हाल ही में यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित सरकारी कर्मचारी के साथ बीजेपी नेता द्वारा मारपीट की गयी है. इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया है. जिसके एक विडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है. वही इस घटना के बाद से दलित-पिछड़े इंजीनियरों (Dalit-backward engineers) ने काली पट्टी बांधकर काम करने का किया ऐलान, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते हैं.
बिजली विभाग के ऑफिस में घुस मारपीट
भारत ऐसा देश बनता जा रहा है जहाँ दलित उत्पीड़न की खबर थमने का नाम नहीं ले ही है. ऐसा ही एक मामला से सामने आया यूपी जहां, BJP के एक नेता ने बिजली विभाग के ऑफिस में घुस कर दलित कर्मचारी को जूतों से पीट दिया. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. वायरल हो रहा वीडियो बलिया के सिविल लाइन बिजली ऑफिस का है, जहां बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था.
जूता चले चले रे मुक्का,जूता चलना होगा,गाली
पड़ना होगा।बोलो बीजेपी के रामराज्य की जय।
ब्रेकिंग न्यूज़। बलिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की जूतों से पिटाई की।
ऑफिस में बवाल काटा। दौड़ा दौड़ा कर मारा। वीडियो बनवाकर जूतों से मारा।#BalliaNews… pic.twitter.com/cOy7MKzaTa
— मनोज यादव (@Manoj_Yadav_) August 23, 2025
लेकिन किसी बात पर बिजली ऑफिस के इंजीनियर लाल सिंह से उसकी बहस हो गई और बीजेपी नेता ने अपने पैरों से सफेद जूता निकल कर लाल सिंह की पिटाई कर दी. लोगों के बीच बचाव करने के बावजूद भी बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह (BJP leader Munna Bahadur Singh) दलित सरकारी कर्मचारी (Dalit government employees) लाल सिंह पर जूता चलाते रहा. बीजेपी नेता ने कहा कि वो बिजली आपूर्ति न होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें काफी देर इंतजार कराया गया. उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया, उन्हें अपमानित किया गया.
बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, दलित इंजीनियर लाल सिंह का कहना है बीजेपी नेता ने उनसे कोई शिकायत नहीं की है बल्कि वो अचानक 20-25 लोगों के साथ उनके दफ्तर में घुस गए और उन्हें जातिसूचक गालियां देने लगे. और जब उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्हे जूतों से पीटा. एक दलित के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन (Power Officers Association) के कर्मचारियों ने आज सोमवार को काली पट्टी बांध कर काम करने का फैसला किया है. वहीं, इस मामले की भनक मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और बीजेपी नेता (BJP leader) को घसीट कर थाने ले गई. आपको बता दें, फिलहाल मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.