Minor dalit girl gang raped: हाल ही में कानपुर में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Gangrape) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग देर रात शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी यह घटना घटी। वही इस घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ा। पुलिस ने इस मामले की शिकायत 8 घंटे बाद दर्ज करी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: UP: दलित किसान की बेरहमी से हत्या, यूपी पुलिस ने आरोपी को दबोचा
नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप
देश में दलितों की स्थिति दिन पर दिन दयनीय होती जा रही है…जमीन पर हालात भयावह होते जा रहे हैं. दलित पुरुषों, बहन-बेटियों और बच्चों तक को ये मनुवादी दबंग प्रताड़ित कर रहे हैं…कहीं बाहर निकलने पर उनके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है, देश में हर मिनट पर दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से है जहां 14 साल की नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
ये घटना कानपुर के काकवान क्षेत्र की है. पीड़िता के परिवार के मुताबिक नाबालिक बच्ची रात में खेतों में शौच के लिए गई थी, लेकिन वो काफी समय तक नहीं लौटी लेकिन जब वो लौटी तो काफी बदहवास हालत में थी. बच्ची ने रोते रोते अपने परिवार को अपने साथ हुई क्रूरता की पूरी घटना बताई. परिवार वाले तुरंत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि और उन्हें 8 घंटे तक बिठाया रखा.
पीड़िता ने लगाया पुलिस पर आरोप
इतना ही नहीं, बच्ची को मेडिकल कराने के लिए उन्हें काकवान से शिवराजपुर (Kakwan to Shivrajpur) और कल्याणपुर (Kalyanpur) तक चक्कर लगवाए गए. पीड़िता के साथ क्रूरता को अंजाम देने वाले दीपु, रवींद्र यादव, अरुण उर्फ भोला और इक्कू यादव हैं. पीड़िता ने खुद इनकी पहचान की है. पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बार बार उसके बयान बदलने का दवाब बना रही है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ADCP कपिल देव सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है, जल्द ही चौथा आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
और पढ़े: जूता कांड पर यूपी में विरोध प्रदर्शन, दलित-पिछड़े इंजीनियरों ने काली पट्टी बांधकर जताया गुस्सा