दहेज नहीं, जाति बनी मौत की वजह! घर लौटने पर दलित दामाद की पीट-पीटकर हत्या

Dalit men Died, Gwalior latest news
Source: Google

Dalits Atrocities in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर ज़िले (Gwalior District) से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. उसका कसूर सिर्फ़ इतना था कि उसने ऊँची जाति की लड़की से शादी कर ली थी. जिसके बाद लड़की के घरवाले दलित युवक से नाराज़ थे और मौका मिलते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: UP: दलित किसान की बेरहमी से हत्या, यूपी पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पीट-पीट कर दामाद की हत्या

भारत जैसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों वाले देश में आज भी जातिगत भेदभाव और दलित उत्पीड़न एक गहरी सामाजिक समस्या बनी हुई है. संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं लेकिन व्यवहारिक स्तर पर दलित समाज को अब भी छुआछूत, भेदभाव, सामाजिक बहिष्कार और हिंसा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न का मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां उंची जाति की लड़की से शादी करने का खामियाजा एक दलित लड़के को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है. दरअसल, ये घटना ग्वालियर (Gwalior) जिले के भितरवार थाना (Bhitarwar Police Station) क्षेत्र के हर्षी गांव (Harshi Village) की है, जहां 25 साल के ओमप्रकाश बाथम को उसके ही ससुराल वालों ने बुरी तरह से पीटा और मौत के घाट उतार दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के मुताबिक दलित समाज (Dalit community) से आने वाले ओमप्रकार बाथम ने जनवरी 2025 में ब्राह्मण समाज (Brahim community) से आने वाले शिवानी झा नाम की लड़की के साथ कोर्ट मैरिज (Court Marriage) की थी. यह शादी शिवानी के परिवार को नामंजूर थी. ध्यान देने वाली बात है कि परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी करने के कारण दोनो गांव से दूर दतिया जिले के डबरा (Dabra) में रह रहे थे. लेकिन शायद दोनो की खुशियां ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली थी.

12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

19 अगस्त को ओमप्रकाश अपनी बीमार मां से मिलने आया था, जहां शिवानी के परिवार वालों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडो से बुरी तरह से पीट दिया. उन लोगो की मारपीट से ओम प्रकाश बुरी तरह से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 6 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के परिवार ने स्थनीय थाने में जाकर घटना क शिकायत दर्ज करवाई है. जहाँ मृतक की माँ ने बताया मृतक की मां ने रोते हुए कहा, वह तो बस मुझसे मिलने आया था. अन्य बेटों की तरह वह भी रक्षाबंधन घर पर ही मनाना चाहता था. उसकी शादी आपसी सहमति से हुई थी, लेकिन लेकिन मनुवादियों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ.

वही मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी शिवानी के पिता द्वारका प्रसाद झा है, जो फिलहाल फरार चल रहा है. हालांकि, पुलिस के मुताबित इंटरकास्ट शादी के कारण ओमप्रकाश को पंचायत ने बहिष्कृत करार दे दिया था और उस पर 51 हजार रूपय का जुर्माना भी लगाया था. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. दूसरी और पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त करवाई की जाएगी. आपको बता दें, इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है. माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो चूका है.

और पढ़े: कानपुर में नाबालिग दलित से गैंगरेप 8 घंटे बाद FIR, पुलिस पर बयान बदलने का दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *