Dalit old man beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के महुबा (Mahuba) से इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ कुछ दबंगों ने एक दलित बुजुर्ग व्यक्ति के घर में घुस के उनके साथ मारपीट की जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया साथ ही बीच-बचाव करने आए युवक को जान से मरने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने नजदीकी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में पूरे विस्तार से बताते है.
और पढ़े: दहेज नहीं, जाति बनी मौत की वजह! घर लौटने पर दलित दामाद की पीट-पीटकर हत्या
पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर मारपीट
दलितों पर हिंसा के मामले कब तक सामने आते रहेंगे? दलितों पर अत्याचार की खबरें आए दिन अखबारों और सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. लेकिन मनुवादी बेखौफ घूम रहे हैं और दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) से सामने आया है, जहां एक दलित परिवार के घर में जबरन घुस कर परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.
दरअसल यह घटना महोबा के थाना महोबकंठ ((Mahobakanth) क्षेत्र के ब्यारजो गांव (Byarjo Village) की है. जहां किसी पुरानी रंजिश के कारण 17 अगस्त की रात को एक आरोपी, लखन लाल के घर में दीवार फांद कर घुस आया, उसने लखन लाल की बुरी तरह से पीटा और जातिसूचक गालियां भी दी. साथ ही बीच बचाव करने आए ज्ञानी नामक दलित युवक की भी पिटाई कर दी. लखन लाल ने बताया कि आरोपी उनके घर की बाउंड्री फांदकर घुसा. वही दलित युवक ज्ञानी के अनुसार, आरोपी ने उनका दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया. दोनों पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
और पढ़े: कानपुर में नाबालिग दलित से गैंगरेप 8 घंटे बाद FIR, पुलिस पर बयान बदलने का दबाव
आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद इस घटना की अगली सुबह पीड़ितों ने थाने में इस मामले की शिकायत स्थनीय थाने में जाकर दर्ज कराई. 24 अगस्त को आरोपी ने दलित युवक ज्ञानी को गांव के बाजार में फिर से पीट दिया और शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ितों का पनवाड़ी सीएचसी (CHC) में मेडिकल परीक्षण (Medical Test) कराया.
वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक (Mahobakanth Police Station Incharge Inspector) विनोद कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. जल्द ही आरोपियों क सख्त सजा सुनाई जायेगी.