Indore news: बीते दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक (Dalit Youth) को गाँव के कुछ दबंगों ने जान से मरने की धमकी दे डाली. वही इसका विरोध करते हुए दलित संगठनों और हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया और वो पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 190, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
जान से मारने की मिली धमकी
आज समाज इतनी तरक्की कर चुका है कि चाँद तक पहुँच गया है, लेकिन मनुवादी सोच आज भी वैसी ही है. दलितों पर अत्याचार, मारपीट, भेदभाव, जान से मारने की धमकियाँ आज भी समाज में जारी हैं. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं करता और यही वजह है कि दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वही ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां बेतमा कस्बे में बीते सोमवार को उस समय तनाव फैल गया, जब दौलताबाद गांव (Daulatabad Village) के रविदास समाज (Ravidas Society) के युवक विकास चौहान को मिली कथित जान से मारने की धमकी के विरोध में इस दलित संगठनों (Dalit organization) और हिंदू संगठनों (Hindu organization) ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया…बताया जा रहा है कि दलित युवक विकास चौहान ने सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो शेयर किया था.
और पढ़े: लखीमपुर में दबंगों का कहर दलित परिवार का घर तोड़ा, ₹20 हजार लूटे और बेटी से बदसलूकी
विरोध प्रदर्शन पर उतारे हिन्दू संगठन
जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे धमकाने की कोशिश की. परिजनों ने इस मामले में अखिल भारतीय बालाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से संपर्क किया. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए परमार ने सकल हिंदू समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने तक पैदल मार्च किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान मनोज परमार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने त्वरित कदम नहीं उठाए तो अनिश्चितकालीन हाईवे जाम किया जाएगा. वहीं, पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलवा अधिकारियों ने यह भी कहा कि क्षेत्र की शांति भंग करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.