Hardoi news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित अपने खेत में सिंचाई कर रहा था तभी कुछ दबंगों ने आकर उस लाठी-डंडो से हमला कर दिया जब इतने आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक का गला दबाकर उसी हत्या कर दी. सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच में जुटी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
गला घोंटकर दलित युवक की हत्या
दलितों पर अत्याचार इस हद तक बढ़ गए हैं कि उनकी जान को खतरा है. मनुवादियों का कहर दलित समाज पर इस हद तक पड़ रहा है कि उनकी जान को खतरा है. दलित हमेशा समाज में खुद को असहज महसूस करते हैं. कभी उन्हें परेशान किया जाता है, तो कभी बिना किसी कारण के उनकी हत्या कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) के माधोगंज (Madhoganj) थाना क्षेत्र के जैदीपुर गाँव (Zaidipur Village) से सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.
दरअसल, बीते दिन यानी रविवार शाम रोहित अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान गाँव के ही कुछ उंच जाति के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटा फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सुचना मिलते ही मौके पहुची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. वही मृतक की पहचान 22 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है. वह रोजगार सेवक था और चार बहनों का इकलौता भाई था.
मंदिर में गाना बजाने पर विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले दलित युवक रोहित का मंदिर में गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. तब भी दबंगों ने उस पर हमला किया गया था. इस हमले के कारण वह कोमा में चला गया था. उसे 15 दिनों तक लखनऊ में भर्ती रहना पड़ा था. तब भी इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन आज भी आरोपी बेख़ौफ़ घूम रहे है. वही जब घटना की सुचना पर थाना प्रभारी और सीओ बिलग्राम रवी प्रकाश मौके पर पहुंचे.
तो मृतक के पिता बालकराम ने बताया की ये फली बार नहीं था कि जब उसके बेटे पर इस तरह का जानलेवा हमला किया है इसके पहले भी कई बार उसके बेटे हमला किया है और इस बार तो उसकी जान ही ले ली गयी है. वही मृतक युवक के पिता ने गाँव के ही पाँच युवकों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें, इस घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है. साथ ही ग्रामीणों का कहना ही कि आरोपियों पर समय पर करवाई नहीं होती है जिस कारण उनके हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है और वो बेख़ौफ़ घूम रहे है. वही अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं है.