Hardoi news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित अपने खेत में सिंचाई कर रहा था तभी कुछ दबंगों ने आकर उस लाठी-डंडो से हमला कर दिया। हमले के कारण दलित युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। लेकिन शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में नया ही मोड़ सामने आया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: देवबंद में शर्मनाक वारदात: परिवार को बेहोश कर तांत्रिक ने किया दलित युवती से रेप
गला घोंटकर दलित युवक की हत्या
दलितों पर अत्याचार इस हद तक बढ़ गए हैं कि उनकी जान को खतरा है. मनुवादियों का कहर दलित समाज पर इस हद तक पड़ रहा है कि उनकी जान को खतरा है. दलित हमेशा समाज में खुद को असहज महसूस करते हैं। कभी उन्हें परेशान किया जाता है, तो कभी बिना किसी कारण के उनकी हत्या कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) के माधोगंज (Madhoganj) थाना क्षेत्र के जैदीपुर गाँव (Zaidipur Village) से सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक की पीट -पीटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।
और पढ़े: दबंगों ने सिंचाई कर रहे दलित युवक को लाठी-डंडों से पीटा, पुरानी रंजिश में ली जान
मंदिर में गाना बजाने पर विवाद
दरअसल, हरदोई में रविवार शाम 22 साल के रोजगार सेवक रोहित की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रोहित पर यह पहली बार हमला नहीं हुआ है, कुछ महीने पहले भी एक मंदिर में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद में उसकी पिटाई की गई थी, जिससे वह कोमा में चला गया था। उस समय भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे थे। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीण पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
हत्या नहीं बिजली गिरकर हुयी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार मृतक के पिता ने गांव के ही पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने दो लोग धर्मपाल और नंदकिशोर को हिरासत में लिया। वही बीते सोमवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चला दलित युवक की हत्या गला दबाने से नहीं हुई बल्कि बिजली गिराने की वजह से हुई हैं।
इसके अलवा सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वही बाकि के मामले की जाँच की जा रही है।