Raibareli: ग्राम प्रधान ने जबरन तुड़वाई दलित महिला के घर की दीवार, पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार

Dalit women house broken, Raibareli latest news
Source: Google

Dalit women house broken: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहाँ एक दलित महिला के घर की दीवार गिरा दी गई है. महिला ने ग्राम प्रधान किशोर पर आरोप लगाया है कि यह सब उसकी वजह से हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: Muzaffarnagar: 2 साल पहले हुई दलित की हत्या के मामले में न्याय, दोषियों को आजीवन कारावास

दबंगों ने गिराई दलित महिला के घर की दीवार

मनुवादी सोच वाले लोग आज भी समाज में रह रहे दलितों के साथ भेदभाव और मारपीट करते नज़र आते हैं. आज भी वे कहीं भी दलितों का अपमान करने से नहीं हिचकिचाते. कभी-कभी मनुवादी दबंग इंसानियत की सारी हदें पार कर देते हैं. कभी दलितों की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया जाता है तो कभी दलितों के घर तोड़ दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के बरहा गांव से सामने आया है. जहाँ, दबंगों ने दलित महिला के घर की दीवार तोड़ दी है.

दरअसल यह घटना 24 जनवरी 2025 की है. जब दलित महिला के घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान मौका देखकर प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके कच्चे मकान की दीवार गिरा दी. जिसके बाद दलित महिला मीना ने 102 नंबर डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो पूरा घर गिरा दिया जाएगा और इतना ही नहीं, महिला को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया.

और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 201, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें

नहीं हुयी महिला शिकायत पर कोई करवाई

पीड़ित दलित महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत तक की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मीना थाने के अलावा न्याय के लिए, तहसील और ब्लॉक के कई चक्कर लगा चुकी है लेकिन अभी तक कोई उसकी सुध लेने तक नहीं पंहुचा. थक हार कर पीड़ित महिला ने 2 अगस्त को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को पत्र लिख कर अपनी शिकायत बताई. पीड़िता मीना ने अर्जी दी है कि उसका घर गिराने वालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट (SC/ST ACT) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये.

महिला ने शिकायत में बताया कि गांव के प्रधान ने धमकी दी है कि अगर उसने पुलिस कंप्लेन की तो वो पूरा का पूरा घर गिरा देंगे और गांव में रहना दूभर कर देंगें. महिला ने अपनी में अर्जी में कहा कि उसके घर को फिर से बनवाने के लिए मुआवजा मिले और उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *