Sultanpur news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लेकिन शव के पोस्टमॉर्टम के बाद जो खुलासा हुआ वो हैरान कर देने वाला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हत्या से पहले युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी. उसका जबड़ा भी तोड़ दिया गया था. पुलिस ने जब मामले की गहनता से जाँच की तो पता चला कि युवक की पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए ऐसा किया था. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Sultanpur: शराब ठेके के पास दलित युवक की निर्मम हत्या, गला रेतकर की गई वारदात
दलित युवक की गला रेत कर हत्या
दलितों के साथ मारपीट के मामले तो अक्सर सामने आते है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दलित महिला ने अपने अवैध सम्बन्धों को छिपाने के लिए अपने ही पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव का है, जहां बाजार गए दलित युवक महेश के लापता होने की खबर सामने आई थी. लेकिन अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उनका शव बाजार के पास स्थित एक बाग में मिला था. गला रेत कर महेश की हत्या की गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो जो रिपोर्ट आई उसने सबको सकते में डाल दिया.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकरी के मुताबिक मृतक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि उसके बाएं जबड़े के नीचे फ्रैक्चर मिला है. उसके शरीर पर पांच जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी पूजा के अवैध संबंध की खबर लगी. पुलिस ने तुरंत पूजा और उसके प्रेमी डंगर को गिरफ्तार कर लिया.
रास्ते से हटाने का प्लान
पुलिस के सख्ती के बाद पूजा टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि वो एक साल से डंगर के साथ रिश्ते में थी जिसकी खबर महेश को भी थी. डंगर पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. कुछ दिन पहले भी महेश ने पूजा को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा था तो महेश ने पुलिस कंप्लेन की धमकी दी थी. जिसके बाद पूजा और उसके प्रेमी ने मिलकर महेश को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. अब दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि इस मामले ने किसी और के शामिल होने की जांच जारी है. फिलहाल दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
और पढ़े: 500 घरों पर एक ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से त्रस्त निखती कला की दलित बस्ती