Dalit girl molested: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित छात्रा को कॉलेज आते-जाते समय दूसरे समुदाय का एक छात्र रोज़ाना परेशान करता है. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है. तो चलिए आपको इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Uttar Pradesh: दलित को पीटने का आरोपी सद्दाम हुसैन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली
दलित छात्रा से छेड़छाड़
दलित महिलाएं (Dalit Womens) हों या बच्चियाँ, आज कोई भी सुरक्षित नहीं है. हर दिन किसी न किसी राज्य से कोई न कोई खबर आती ही रहती है. लेकिन सवाल ये है कि समाज में ऐसा कब तक चलता रहेगा, दलित महिलाएं कब खुद को सुरक्षित समझेंगी? ऐसा ही एक मामला संभल से सामने आया है. जहाँ एक दलित युवती के साथ एक युवक ने छेड़छेड़ा किया.
यह मामला तब सामने आया जब एक दलित छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई दरअसल यह ममला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के नखासा थाना क्षेत्र का है. जहाँ एक दलित लड़की को एक दूसरे समुदाय का युवक कॉलेज आते-जाते समय उसे परेशान करता था. छात्रा का आरोप है कि वह उस पर अश्लील टिप्पणियाँ करता था और उसका पीछा करता था. इसी उत्पीड़न से तंग आकर उसने यह बात अपने माता-पिता को बतायी. जिसके बाद बीते गुरुवार को लड़की के परिजनों ने नजदीकी थाने में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
और पढ़े: मुस्लिम युवक ने दलित युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की, हिंदू संगठनों ने किया खुलासा
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC-ST) (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसके अलवा पुलिस थाना प्रभारी संजीव बलियाना ने बताया की पैपटापुर आरोपी शोएब के खिलाफ मामला दर्ज कर चलन कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया कि वे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. आपको बता दें, ऐसे मामलों में पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि पीड़ित को सुरक्षा मिले और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.