दुकानदार दलित है, यह जानकर ग्राहक ने नहीं पी चाय चूरू में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया

Churu news, Caste discrimination with Dalit tea shopkeeper
Source: Google

Caste discrimination in Churu: हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहाँ कुछ ऊँची जाति के लोगों ने एक दलित चायवाले के साथ बदसलूकी की और चाय बनाने के बाद उसे पीने से मना कर दिया, क्योंकि वह दलित समुदाय से था. जब दलित दुकानदार ने चाय के पैसे माँगे, तो मनुवादी गुंडों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों (Castebased Slurs) से अपमानित किया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जाँच कर रही है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: दलित छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला युवक अरेस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चाय दुकानदार के साथ जात-पात

दलित उत्पीड़न की अगली खबर राजस्थान से सामने आई है, जहां मनुवादियों ने दलित की दुकान पर चाय पीने से इनकार कर दिया. ये घटना चुरू के सांड़वा थाना क्षेत्र के बम्बू ईयारा फांटा की है…जहां 30 साल के चेनाराम मेघवाल ने सांड़वा थाना में कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उनकी एक चाय नाश्ते की दुकान है. उस रास्ते से गुजरने वाले लोग उनकी दुकान पर चाय नाश्ता करते हैं.

दरअसल यह घटना बीते 5 सितंबर की है. जब कुछ लोग बीकानेर के नोखा की तरफ से बोलेरो गाड़ी से उनकी दुकान पर आये और चाय की मांग की. बातों बातों में उन लोगों ने उनकी जाति पूछी तो उन्होंने अपने दलित होने की बात कह दी, जिससे सुनकर वो लोग वहां से जाने लगे, जबकि चाय बन कर तैयार हो गया था. पीड़ित ने जाने का कारण पूछा तो बोले कि हम छोटी जाति वालों के हाथ का पानी भी नहीं पीते.

और पढ़े: Uttar Pradesh: दलित को पीटने का आरोपी सद्दाम हुसैन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली

चाय के पैसे मांगे तो दे दी गलियां

पीड़ित ने चाय के पैसे मांगे तो उनके साथ गाली गलौच की गई और उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने स्थनीय थाने में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई हैं. वही सांड़वा थानाधिकारी करतार सिंह नें बताया पीड़ित की रिपोर्ट पर सांड़वा थाने में बीएनएस की धाराओं में एससी-एसटी एक्ट के तहत बीकानेर के सोहन जाट के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच खुद सीओ (CEO) प्रहलाद राय कर रहे हैं.

वहीं भीम आर्मी के कार्यकताओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल आरोपियों की खोजबीन जारी है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *