दलित युवक पर ‘जय भीम’ का झंडा हटाने का दबाव, इनकार करने पर तीन लोगों ने की बेरहमी से पिटाई

Uttar Pradesh news,
Source: Google

Dalit youth beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक को कुछ लोगो ने जय भीम’ का झंडा हटाने को कहा गया तो दलित युवक ने मनुवादियों को झंडे हटाने से इंकार कर दिया है. तो उन लोगो ने दलित युवक को फके जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जब उनका मन इतने से नहीं भरा तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: दुकानदार दलित है, यह जानकर ग्राहक ने नहीं पी चाय चूरू में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया

दलित युवक के साथ मारपीट

भारत में कई सालों से एक गंभीर बीमारी फैली हुई है. इसका नाम है छुआछूत. यह बीमारी दलित समुदाय को खाए जा रही है. तमाम कानून होने के बाद भी इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. हर रोज दलितों पर अत्यचार और खबरे सामने आती है. ऐसा ही एक मामला खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सामने आई है, जहां झंडा न बांधने पर दबंगो ने एक दलित युवक को न सिर्फ जातिसूचक गालियां दी बल्कि दलित युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. ये घटना सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के सेमरी राजापुर गांव की है, जहां दलित युवक विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वो दोपहर को अपने घर लौट रहा था.

तभी गांव के ही ऊंची जाति के 3 लड़के मौसम सिंह, दौलत सिंह और सौरभ तिवारी ने उसे खंबे पर भगवा झंडा बांधने को कहा. खंभे पर पहले से ही नीला झंडा बंधा हुआ था, इसलिए उसने झंडा बांधने से इनकार कर दिया. जिसके कारण तीनों काफी चिढ़ गए और पीड़ित को जातिसूचक गालियां देने लगे. लेकिन जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसे लाठी डंडो से बुरी तरह से पीटा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शोर शराबा सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो तीनों मनुवादी आरोपी भाग खड़े हुए. लंभुआ के थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं और साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *