Azamgarh: प्रेम-प्रसंग को लेकर लोको पायलट को पीट-पीटकर मारा, इलाके में हड़कंप

Uttarpradesh Murder, Muzaffarnagar News
Source: Google

Dalit youth beaten up in Azamgarh: हाल ही में उत्तर प्रदेश से इंसानियत को शर्मशार करने वाला ममला सामने आया है. जहाँ एक दलित युवक को उंच जाति की लड़की से प्यार करना इतना महंगा पड़ गया की इस की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल मनुवादियों ने उसे धोखे से पहले बुलाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जहाँ अस्पताल ले जाते वक़्त ही उसकी मौके पर मौत हो गयी. वही पुलिस मामले की जाँच में लगी हुयी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दलित युवक को प्यार करना पड़ा महंगा

बीते दिन यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) से सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक दलित व्यक्ति को दूसरी जाति में प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. यह घटना आज़मगढ़ के जीयनपुर थाना के नौशेरा गाँव की है, जहां प्रेम संबंध के चलते एक 24 साल के दलित लोको पायलट दुर्गेश कुमार से मारपीट करने के बाद जहर देकर उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है. दलित युवक की मौत के बाद गुस्साए परिवार वालों ने आज़मगढ़-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि दुर्गेश एक लोको पायलट था औऱ 2021 में उसकी पोस्टिंग गोरखपुर और चंडीगढ़ में हुई थी. दुर्गेश का प्रेम संबंध गांव के ही गणेश यादव की बेटी के साथ चल रहा था, जिसके कारण गणेश यादव का परिवार दुर्गेश से काफी नाराज था. पीड़ित परिवार के मुताबिक दुर्गेश को ज्ञानेंद्र मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने दोनों परिवारों के बीच मामला सुलझाने के बहाने से बुलाया था. लेकिन जब दुर्गेश वहां पहुंचा तो उसे गणेश यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव और मिश्रा ने घेर लिया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की.

इलाज के दौरान युवक की मौत

इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट के बाद आरोपियो ने जबरन दुर्गेश को जहर खिला दिया. दुर्गेश ने अपने भाई अजीत को फोन किया और आनन फानन में दुर्गेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बेटे के मौत से गुस्साये परिवार ने दुर्गेश के शव के साथ चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगो को शांत कराया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

वही दुर्गेश के पिता ने रोते हुए कहा कि दुर्गेश परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्स था. एसपी देहात चिराग जैन ने कंफर्म किया है कि दुर्गेश की मौत जहर के कारण ही हुई है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी खोजबीन शुरु कर दी है और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *