By: Shikha 

Source: Google

महाराष्ट्र के एक महान संत, समाज सुधारक और क्रांतिकारी गाडगे महाराज

Source: Google

संत गाडगे महाराज, जिनका पूरा नाम देबूजी झिंगराजी जानोरकर था, महाराष्ट्र के एक महान संत, समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे। 

Source: Google

उनका जीवन और कार्य समाज में जागरूकता लाने और अंधविश्वासों को दूर करने के लिए समर्पित था।

Source: Google

गाडगे महाराज ने अपना जीवन समाज के गरीब, वंचित और दलित लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। 

Source: Google

उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और अन्य सामाजिक बुराइयों का पुरजोर विरोध किया।

Source: Google

वे अपने हाथों में झाड़ू और मिट्टी का बर्तन (गाडगा) लेकर गाँव-गाँव घूमते थे और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते थे।

Source: Google

इसी वजह से लोग उन्हें 'गाडगे बाबा' या 'गाडगे महाराज' कहने लगे। उनका मानना था कि स्वच्छता ही सच्ची भक्ति है।

Source: Google

उन्होंने समाज के पिछड़े और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कई धर्मशालाएं और स्कूल स्थापित किए। वे मानते थे कि शिक्षा ही समाज में बदलाव ला सकती है।

Source: Google

गाडगे महाराज ने धर्म के नाम पर होने वाले पाखंडों, कर्मकांडों और अंधविश्वासों की कड़ी आलोचना की। वे लोगों से कहते थे कि भगवान मंदिरों में नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा में हैं।