UP: शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Amethi News, Dalit teenager raped
Source: Google

Dalit girl Raped: हाल ही में यूपी (U.P) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) से दिल दहलाने वाली घटना सने आई है. जहाँ दुसरे समाज के एक युवक ने दलित लड़की को शादी का झांसा देकर फंसाया फिर उसके साथ 2 साल था यौन संबधं बनता रहा और जब लड़की ने युवक से शादी के लिए बोला तो उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दलित युवती को जान से मारने की धमकी

भारत के हर हिस्से से हर दिन दलित उत्पीड़न की खबरें सामने आती रहती हैं…कहीं दलित महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती है, तो कहीं दलितों पर मनुवादी दबंगों के कुकृत्य देखने को मिलते हैं. एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान, इन तीनों राज्यों में दलितों की स्थिति सबसे भयावह है…हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा में एक रिपोर्ट पेश किया गया.

जिसमें यह बताया गया था कि हर मिनट में राज्य के दलितों के साथ नृशंसता की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसा ही दलित उत्पीड़न का मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर एक दलित महिला के साथ 2 सालों तक यौन उत्पीड़न किया गया. किन जब दलित महिला ने शादी के बारे में बात करनी चाही तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. ये घटना प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के जेठवारा (Jethwara) थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक 22 साल की दलित युवती ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

शादी झांसा देकर यौन उत्पीड़न

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दूसरी बिरादरी का एक लड़का करीब 2 सालों से उसके साथ शादी की झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था लेकिन जब भी महिला शादी के बारे में बात करती तो वो टाल देता. इस दौरान वो महिला का शारीरिक शोषण करता रहा लेकिन एक दिन जब पीड़िता ने फिर से शादी की बात की तो वो मुकर गया और पीड़िता को इसका खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दे दी.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई और मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है. दो समुदाय के बीच का मामला होने का कारण पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसके अलवा पुलिस ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *