Sonbhadra: कमरे में बंद कर दलित छात्रा को पीटा, फोटो वायरल करने की दी धमकी

Brutality with Dalit student, Sonbhdra news

Brutality against a Dalit girl:  हाल ही में यूपी (UP) के सोनभद्र (Sonbhadra) से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित छात्रा को गाँव के एक युवक ने पहले उसका रास्ता रोककर उसे धमकी दी की वो उसकी अश्लील पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इतना ही नहीं पीड़िता को धोखे से घर बुलाकर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जब इतने से मन नहीं भरा तो दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

अश्लील पिक्चर वायरल करने धमकी

कहने के लिए आज समाज में महिलाओ को पूर्ण रूप से आज़ादी की वो अब चाहे जहाँ मर्जी जा सकती है. लेकिन जब दलित महिलाओ की बात आती है तो तब ये आज़ादी उन से छिन ली जाती है. आज भी दलित महिलाये, बच्चिया सुरक्षित नहीं आज भी उनके साथ अत्याचार, मारपीट की खबरे सामने आती है. ऐसी ही दलित उत्पीड़न की एक खबर यूपी के सोनभद्र से सामने आई है, जहां एक दलित छात्रा से न केवल बुरी तरह से मारपीट की गई बल्कि उसका अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी भी दी गई.

दरअसल, ये घटना सोनभद्र के राबर्ट्स गंज (Robertsganj) के मधुपुर बाजार की है. जहां एसपी (SP) को पीड़िता ने तहरीर दी कि 10 सितंबर की दोपहर 12 बजे वह दांत दर्द की दवा लेने मधुपुर बाजार (Madhupur Bazaar) गई थी. जहां निखिल केसरी नाम के एक युवक ने उसका रास्ता रोका, और उसे धमकी दी कि उसकी कुछ अश्लील पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

दलित छात्रा की बेरहमी से पिटाई

इसके बाद पीड़िता ने निखिल के पिता राजू केसरी को इसकी शिकायत करनी चाही, लेकिन उल्टा निखिल के पिता ने पीड़िता को धोखे से घर बुलाकर उसे जातिसूचक गालियां दी और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. किसी तरह पीड़िता जान बचा कर वहां से भाग निकली और अपने घर पहुची. जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर साड़ी बात बतायी और नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं.

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के मुताबिक पीड़िता ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें निखिल केसरी, उसके पिता राजू केसरी, और उसके घर की एक महिला आशा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें, पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रही है.  इसके अलवा पीड़िता के परिवार को पुलिस ने आश्वासन दिया है जल्द ही आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *