Mainpuri news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी. जहाँ कुछ दबंगों ने एक दलित नाबालिग लड़की का पहले रेप किया और फिर उसका अश्लील विडियो बनाया इतना ही नहीं उसको जान से मारने की धमकी भी दी. बात सामने आने के बाद पीड़िता की माँ ने स्थनीय थाने में जाकर आरोपियों के हिलाफ़ मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की जाँच कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो चलिए आपो इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: 9 दिन बाद जागा पुलिस प्रशासन, दलित की पिटाई में तीन आरोपियों पर केस दर्ज
दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म
भारत में दलित महिलाओं की दुर्दशा आज भी वैसी ही है जैसी वर्षों पहले थी. आज भी दलित महिलाएँ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं. मनुवादी उन्हें जीवन जीने से क्यों वंचित रखते हैं? कोई भी दलित महिला सुरक्षित क्यों नहीं है? उनका क्या दोष है कि वे निर्दयी पुरुषों की हवस का शिकार बनती हैं? ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से सामने आया जहाँ, नाबालिग दलित लड़की से बलात्कार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 217, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई
दरअसल, यह घटना आठ दिन पहले कुरावली थाना क्षेत्र के बिछिया विक्रमपुर गाँव में हुई थी। आरोपी महावीर सिंह और नवीचंद ने किशोरी के साथ उस समय बलात्कार किया जब वह खेत में चारा इकट्ठा कर रही थी. उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे जान से मारने की धमकी दी. हालाँकि, जब दलित लड़की की माँ ने वीडियो देखा, तो उसकी शिकायत पर 17 सितंबर को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपी महावीर सिंह और नवीचंद को मुखबिर की सूचना पर सोनई मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
आपको बता दें, दो अधेड़ उम्र के लोगों ने एक दलित नाबालिग के साथ धान के खेत में बेरहमी से बलात्कार किया. बलात्कार का वीडियो वायरल हो गया। नाबालिग की माँ ने बाद में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कुरावली के क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. वही इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.