Madhya Pradesh news: हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Siwani) से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ जातिवादी मनुवादियों ने दलित परिवार को दुर्गा पंडाल में जाने से रोक दिया। जब दलित परिवार ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे दिखाए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दलित परिवार के साथ जातिगत भेदभाव
दलितों के लिए मानो अब तक तो सिर्फ़ मंदिर ही बंटे थे, अब तो भगवान भी बंट रहे हैं। मंदिर प्रवेश के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब ने शायद ही आज के भारत की कल्पना की होगी, लेकिन आज दलित पानी की बूँद-बूँद को तरस रहा हैं। कहने के इए समानता का अधिकार तो है, लेकिन सिर्फ़ संविधान में, क्योंकि असल में दलित कभी जातिगत भेदभाव से ऊपर नहीं उठ पाए, न ही इस भेदभाव की बेड़ियाँ तोड़ पाए। ऐसा ही दलित उत्पीड़न जातिगत भेदभाव का मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है।
पूजा और दर्शन करने से रोका
जहां एक दलित परिवार को ऊंची जाति के जातिवादी आतंकवादियों ने दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा और दर्शन के लिए प्रवेश करने से रोक दिया। क्योंकि वो परिवार एक पिछड़ी जाति से आता है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत नजदीकी थाने में जाकर करी. दरअसल, यह घटना सिवनी (Siwani) जिले के छपारा (Chhapara) पुलिस थाने के अंतर्गत सादक सिवनी गांव का है। शिकायतकर्ता पीड़ित श्यामलाल अहिरवार ने पुलिस थाने में तहरीर देते हुए कहा कि जब वो और उसका परिवार दुर्गा चौक के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में पूजा करने जा रहे थे।
जातिसूचक गलियां देकर किया अपमानित
तभी गाँव के तीन युवकों ने उन्हें और उनके परिवार को रोक लिया और कहा कि वे पूजा करने के लिए पंडाल में प्रवेश नहीं कर सकते। जब पीड़ित श्यामलाल ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। कुछ देर बाद, जब वह अकेले पंडाल में चंदा देने गए, तो नरेश ठाकुर और नारायण यादव ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं और अपमानित किया। उन्होंने चंदा लेने से भी इनकार कर दिया। जब मेरा भतीजा भी चंदा देने पंडाल में पहुँचा, तो उसे भी मंच से उतार दिया गया।
आपको बता दें, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार SP सुनील मेहता ने बताया तीनो आरोपियों के खिलाफ ममला दर्ज करके इस मामले की जांच शुरु कर दी है।