Dalit girl gangrape and murder: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपूर (Kanpur) से एक खौफनाक खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवती के साथ पहले साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम और फिर उसका गला घोटकर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद से इलाके ने सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच में जुट गयी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
दलितों पर अत्याचार की खबरें रोज़ाना सामने आती रहती हैं। हालाँकि दलितों को अधिकार मिल गए हैं, फिर भी उनका जीवन कठिन बना हुआ है। समाज में उन्हें अब भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां करती है। वही उत्तर प्रदेश से खबर सामने आई है जहां एक 17 साल की दलित नाबालिग बच्ची के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आने से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है।
बुरी स्थिति में मिला बच्ची का शव
दिल को झकझोर कर रख देने वाली ये घटना कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बुधवार को शाम के समय नाबालिक बच्ची शौच के लिए जाने की बात कह कर घर से बाहर गई थी। लेकिन वो वापिस नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया। सुबह तक बच्ची का कुछ पता नहीं था, लेकिन गुरुवार की सुबह गांव के ही राजेंद्र सिंह चौहान के सागौन के बाग में दलित बच्ची का शव बेहद ही बुरी स्थिति में मिला।
5 लोगों के ख़िलाफ़ के एफआईआर दर्ज
इस खबर के सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मृतका के पिता ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी को घर से जाने से पहले किसी का कॉल आया था और वो शौच के लिए चली है। उन्होंने ग़ारब मैथा के रहने वाला कारण सिंह भदौरिया समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार SP श्रद्धा नरेंद्र पांडे के मुताबिक मृतका की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जुट गई है घटना स्थल से सबूत जुटाने में। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि मृतका की मौत कैसे हुई है। जिसके आधार पर पुलिस इस मामले की आगे की जांच करेगी।