Ahmedabad gangrape: 15 साल की दलित लड़की से गैंगरेप, चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Dalit girl rape and murder
Source: Google

Dalit minor girl rape: हाल ही में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से खौफनाक घटना सामने आई है. जहाँ एक 15 साल की नाबालिग दलित लड़की के साथ उसके एक दोस्त और दोस्त के 3  दोस्तों ने मिलाकर लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की को धमकी दी अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जायेगा। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: 37 वर्षों से जारी! गिरिडीह के इस गांव में एक दलित परिवार निभा रहा है पुजारी की भूमिका

नाबालिग दलित बच्ची के साथ गैंगरेप 

समय चाहे कितना भी बदल जायें, कितना भी विकास हो जाये, लेकिन जब तक लोगो की मानसिकता का विकास नहीं होगा..तब तक किसी भी हाल में न तो दलितो के साथ भेदभाव रूकेगा और न ही उत्पीड़न। हर दिन अख़बार के किसी न किसी कोने में दलितों के साथ भेदभाव, मारपीट, अत्यचार, रेप की खबरे छापती है। ऐसा ही दलित उत्पीड़न से जुड़ी एक खबर गुजरात से सामने आई है जहां एक 15 साल कीनाबालिग दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है।

ये घटना अहमदाबाद की है। एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि मई महीने में उसके एक दोस्त और उसके 3 दोस्तों ने मिलकर उसका सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने बताया कि 25 मई की दोपहर को उसके एक दोस्त ने उसे अपार्टमेंट में बुलाया था, जहां पहले से ही उसके तीन दोस्त मौजूद थे।

लड़की को दी बेहोशी की दवा

आरोपी लड़के ने लड़की को कोई बेहोशी की दवा दे दी जिससे वो बेहोश हो गई। जिसके बाद बारी बारी से चारो ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जब पीड़िता को होश आया तो चारो ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इसका खुलासा किसी से किया तो वो उसे जान से मार देंगेस जिससे पीड़िता ने चुप्पी साध ली थी लेकिन घटना के करीब 4 महीने बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर सब कुछ अपने मातापिता को बता दिया, जिसके बाद माता पिता ने पुलिस कंप्लेन की।

पुलिस ने किया चारों आरोपियों को गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कई संगीन मामलो में BNS की विभिन्न धाराये दर्ज करके तुरंत चारों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी एसपी दीप पटेल ने बताया कि चारो आरोपियों में से तीन आरोपी अनूसूचित जाति से ही है और पीड़िता के ही अपार्टमेंट में रहते है। फिलहाल चारो से पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *