Dalit student murder case: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अंबेडकर नगर (Ambedkar nagar) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ स्कूल जाने को निकली 12वी की दलित छात्रा की टाई से गला घोटकर हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलाकर पुलिस – प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. इस बीच, सपा (SP) और बसपा (BSP) नेताओं ने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दलित छात्रा की दिनदहाड़े हत्या
अंबेडकर नगर में एक दलित छात्र की हत्या के बाद ग्रामीणों ने अपना गुस्सा और विरोध जताने के लिए नारेबाजी की. दरअसल बीते शनिवार को स्कूल जाने के लिए निकली 12वीं की छात्रा की टाई से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी (DM) अनुपम शुक्ला घटनास्थल का निरीक्षण किया.
कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए
वही समाजवादी पार्टी (SP) के विधायकों ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. साथ ही मृतका के घरवालों को घटना का जल्द खुलासा कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मृतका की माँ ने पुलिस को सूचना दी
आपको बता दें, यह घटना मालीपुर थाना क्षेत्र में हुई. जहा बीते शनिवार को 17 साल की एक दलित छात्रा सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कॉलेज में फ़ोन करने पर पता चला कि वह उस दिन कॉलेज नहीं आई थी. पीड़िता की माँ ने उसके दोस्तों को फ़ोन किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अनहोनी की आशंका में मृतका की माँ ने पुलिस को सूचना दी.
वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत लड़की की तलाश शुरू कर दी, जबकि इधर माँ बाप भी लड़की की तलाश कर रहे थे. तभी लड़की का जूता उसके घर से आधा किलोमीटर दूर मिला। उसका दूसरा जूता पास के खेत में पड़ा मिला और उसकी साइकिल और बैग एक खेत में मिले. उसका शव कुछ दूरी पर, रेलवे स्टेशन के पास, खेतों और धान के खेतों के बीच मिला. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. चूँकि घटनास्थल ग्रामीण इलाका है, इसलिए हत्या का संदेह है. वही शव के मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच में जुट गयी है. इसके अलवा एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.