By: Shikha Mishra

Source: Google

सारनाथ में स्थित इन जगहों पर आपको जाना ही चाहिए

Source: Google

भगवान बुद्ध ने जिस स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया, वह स्थान मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में है, जिसे सारनाथ के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते सारनाथ की उन खास जगह के बारे में 

Source: Google

सारनाथ संग्रहालय. यह सबसे पुराने स्थलों में से एक है. गंगा और वरुणा नदी के संगम पर स्थित इस संग्रहालय में पीढ़ियों से प्राचीन वस्तुओं को संभाल कर रखा गया है.

Source: Google

चौखंडी स्तूप..यह गुप्त काल के दौरान बनाया गया था. जहां भगवान बुद्ध ने पांच तपस्वियों से मुलाकात की थी.

Source: Google

धमेक स्तूप.. इसका निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था. इसे भगवान बुद्ध की धर्माली स्थल भी कहा जाता है.

Source: Google

थाई मंदिर...ये सारनाथ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इसकी डिजाईन और आर्ट बेहद खूबसूरत है.

Source: Google

इसके अलावा मूलगंध कुटी विहार मंदिर, इसे साल 1931 मे बनवाया गया था. ये भगवान् बुद्ध को समर्पित है.