Dalit youth murder in Mainpuri: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद और अपराधियों की पहचान अभी अज्ञात है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके। तो चलिए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
और पढ़े: Uttar Pradesh: रामपुर में दलित बारात पर हमला, आंबेडकर के गीत से नाराज़ दबंगों ने मचाया उत्पात
जानें क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां से अक्सर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां गांव तखरऊ निवासी अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। जिसके बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलने पर एसपी पुलिस टीम गांव पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, कुर्रा क्षेत्र के तखरऊ गांव निवासी 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का काम करता था। मदन दो दिन पहले हैदराबाद से गांव आया था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे वह घर पर था। इसके कुछ देर बाद ही उसका शव गांव में स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। वही सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल मिठास मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली।
और पढ़े: Bulandshahr: मक्के के खेत में दलित किसान की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत
गोली मारकर युवक की हत्या
युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। शव को भी मंदिर से निकालकर बाहर रख दिया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजनों से जानकारी ली गई है। पुलिस इस घटना के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस एसपी सिटी राहुल मिठास ने बताया कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच चल रही है।