Merrut News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ के लावड़ कस्बे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई जहां पारिवारिक विवाद के चलते स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और छापेमारी के दौरान अनुसूचित जाति की महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने यह कार्रवाई की है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Merrut: पुलिस पर दलित महिलाओं को दौड़ाकर पीटने और थाने में दुर्व्यवहार का आरोप
जानें क्या है पूरा मामला?
इस मामले में पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है। इस बीच भीम आर्मी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विरोध प्रदर्शन कर तुरंत कार्रवाई की अपील की।
और पढ़े: अंबेडकर समग्र सेवा शिविर: बिहार में दलितों के उत्थान के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम
थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर