Uttar Pradesh: बांदा में दलितों के घर पर आधी रात को जेसीबी का कहर, विरोध करने पर मारपीट

Uttar Pradesh..., JCB Destroy Public Homes
Source: Google

Uttar Pradesh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दलित समुदाय के साथ कथित अन्याय का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुरवा अंश मुंगौरा गांव में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दलित परिवारों के घरों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस घटना से न सिर्फ स्थानीय लोगों में गुस्सा फैला है, बल्कि प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि न तो उन्हें पहले से सूचना दी गई और न ही किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Bulandshahr: मक्के के खेत में दलित किसान की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत

जानें क्या है पूरा मामला?

बीते दिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुरवा अंश मुंगौरा गांव से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई जहाँ रात के अंधेरे में जेसीबी से दलितों के मकान ढहाने का मामला सामने आया है। पीड़ित राकेश के मुताबिक उसके पिता देवीदीन ने गांव में मकान बनवाया था। शनिवार देर रात कुछ लोग जेसीबी लेकर पहुंचे और मकान ढहाने लगे। वही विरोध करने पर सरकारी लोगों ने पीड़ित लोगो के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई।

और पढ़े: आजमगढ़ में दलित परिवार पर हमला, प्रधानी चुनाव का विवाद पर FIR

आठ नामजद के खिलाफ मामला दर्ज 

आपको बता दें, पीड़िता की तहरीर पर नरैनी थाने में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के दशार्चपुरवा अंश मुंगौरा गांव निवासी राकेश के मुताबिक उसके पिता देवीदीन ने गांव में मकान बनवाया था। पड़ोस में सुखलाल पुत्र कुशलिया, जगप्रसाद पुत्र फक्कड़, रामकृपाल पुत्र सौखीलाल, बच्चा पुत्र गोरेलाल, नटयू पुत्र गोरेलाल, राम नारायण पुत्र लल्लू, राजा पुत्र तुलसीदास, शिवसरन पुत्र तुलसीदास, देवनारायण पुत्र मइयादीन, रामबहोरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद आदि के भी मकान हैं।

दरअसल, शनिवार की देर रात कुछ लोग जेसीबी लेकर पहुंचे और मकान गिराने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई। घर की महिलाएं बीच-बचाव करने दौड़ीं तो उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई। सूचना मिलने पर 112 डायल कर पुलिस पहुंची तब जाकर उनकी जान बची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुंगौरा निवासी जीतू यादव, चेतराम, राजा, खुटी, शैलेंद्र, चुनकू, गुढ़ और चुनकू के नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही स्थनीय पुलिस ने इस मामले पर बताया कि मामले की जाँच चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *