Rampur Dalit news: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर के भुड़सी गांव में दलित बारात पर हमले का एक मामला सामने आया था वही इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है। तो चलिए आपको इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।
और पढ़े: Uttar Pradesh: रामपुर में दलित बारात पर हमला, अंबेडकर के गीत से नाराज़ दबंगों ने मचाया उत्पात
जानें क्या है पूरा मामला?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद क्षेत्र के भुड़ासी गांव में दलित समुदाय की बारात पर हिंसक हमला हुआ। बताया गया कि बारात में बाबा साहेब अंबेडकर और जाटव समाज से जुड़े गाने बजाए जा रहे थे, जिससे नाराज लोधी समाज के कुछ लोगों ने पथराव किया और हथियारों से हमला कर बारातियों को भगा दिया। इस हमले में पंडाल में तोड़फोड़ की गई और खाने-पीने का सामान भी नष्ट कर दिया गया, जिससे बाराती बिना खाए ही लौट गए।
प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
आपको बता दें, यह घटना हाल के दिनों में दलित समुदाय पर हुए कई हमलों में से एक है, जिसने इलाके में तनाव और सामाजिक असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है। इस घटना में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तीन को गिरफ्तार भी किया गया है। वही स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश पैदा हो गया है और दलित समुदाय अपनी बेटियों की शादी को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाने पहुंचकर एसपी ने रुस्तमपुर गांव और भुहासी गांव के अपराध रजिस्टर भी चेक किए जहां इसी तरह की घटनाएं हुई थीं। थाना प्रभारी पंकट पंत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
और पढ़े: Bulandshahr: मक्के के खेत में दलित किसान की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत
दो सर्किल अफसरों को लाइन हाजिर
आरोपी पक्ष ने तोड़फोड़ का वीडियो जारी किया। आरोपी पक्ष ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दबिश के दौरान पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की। टूटा हुआ सामान दिखाया है। कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, एहतियात के तौर पर गांव में नाकाबंदी कर दी गई है और गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वही भुड़ासी गांव में बारात पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसमे 2 तो नाबालिग निकले है वही बाकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर दो सर्किल अफसरों को लाइन हाजिर किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच सेज को सौंपी गई है।