मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट पर बवाल, ASP और भीम आर्मी के धरने से सनसनी

Dalit youth beaten up, Muzaffarnagar latest news
Source: Google

Uttar Pradesh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है, जिसके बाद आजाद समाज पार्टी (एएसपी) और भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने पर धरना-प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। तो चलिए इस लेख में आपको पूरा मामला बताते हैं।

और पढ़े: Uttar Pradesh: शादी समारोह में खाना क्या छू दिया, दलितों पर टूट पड़े मनुवादी, 11 पर दर्ज हुआ मुकदमा

दलित युवक की बेरहमी से पिटाई

दलितों पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है। जी हां, देश में आए दिन दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपा थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में दलित छात्र के साथ जातिसूचक गाली-गलौज का सामने आया है। आरोप है कि गोबाबा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को घेर लिया और जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस घटना के विरोध में आजाद समाज पार्टी (एएसपी) और भीम आर्मी जय भीम संगठन सोसायटी ने थाने पर धरना देकर न्याय की मांग की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का संज्ञान लिया, पीड़ित अभिषेक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। सीओ सिटी रूपाली राय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पीड़ित से लिखित शिकायत ले ली गई है। वीडियो के आधार पर आरोपी दबंगों की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और दलित समुदाय में गुस्सा है।

और पढ़े: Shahabad News: दलित परिवार की शादी में पत्थरबाजी पर बवाल, पीड़तों से मिले सांसद और कही ये बात

राजनीतिक व सामाजिक विद्वानों की भूमिका

घटना की जानकारी एएसपी को दी गई जिला उपाध्यक्ष संजय रवि, भीम आर्मी, जय भीम संगठन के मनोवैज्ञानिक विकास कुमार व बड़ी संख्या में भोपा स्टेट अमेरिका पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके अलवा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अनुज राठी व दो अज्ञात के खिलाफ जातिगत उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *