Jalesar News: ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रहा था जिला पंचायत सदस्य, दलित महिलाओं ने रोका तो बरसा दिए लाठी-डंडे

Dalit women attacked in Jalesar, Jalesar news
Source: Google

Dalit women attacked in Jalesar: हाल ही में उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एटा (उत्तर प्रदेश) के जलेसर में ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जे की कोशिश के विरोध में दलित महिलाओं पर हमले का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। जब दलित महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। तो चलिए आपको  इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: UP Dalit News: बागपत में इंसानियत हुई शर्मसार! फरसे से काटकर दलित युवक की हुई नृशंस हत्या, जंगल में फैला खून

दलित महिलाओ के मारपीट

हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जिले (Etah District) के जलेसर (Jalesar) क्षेत्र में एक विवाद सामने आया है, जिसमें जिला पंचायत सदस्य और उसके साथियों पर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जे की कोशिश करते हुए दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब गांव की महिलाओं ने अवैध कब्जे को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। आपको बता दें कि यह घटना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अरबगढ़ गांव की है।

Dalit women attacked in Jalesar – बता दें, नट समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता देवी ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से अपने मकान में रह रही है। उसने शिकायत की है कि उसी गांव के रमेश चंद्र पचौरी ने उसके बेटे के खिलाफ मकान पर कब्जा करने की कोशिश की है। इस मामले में आरोप है कि बसपा जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके साथियों ने दलित महिलाओं को जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में मंजू देवी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालेश्वर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

और पढ़े: Mahoba News: महोबा में ठाकुरों की दादागिरी! दलित दूल्हा-दुल्हन को चप्पल पहनने पर रोका और की मारपीट

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ जलेसर एटा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दलित वर्ग की पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए भेजा गया है और उनकी तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *