Dalit Student Harassed: हाल ही में उत्तर प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने दलित लड़की से छेड़छाड़ की। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। तो चलिए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: Aligarh Crime News: अलीगढ़ में दलित दूल्हे से मारपीट, कार में तोड़फोड़ और लूटपाट
पैदल जा रही दलित युवती का दुपट्टा खींच
बीते दिन यूपी के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र से चौकाने वाली खबर सामने आई जहाँ स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने दुकान से शराब खरीदकर सड़क पर पैदल जा रही दलित युवती का दुपट्टा खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार नशे में धुत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और दुपट्टा लेकर फरार हो गए। स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली गई। दरअसल यह घटना तब हुई जब युवती अपनी बहन और मौसी के साथ पशुओं का चारा लेकर हमीदपुर कुचेसर हाईवे पर असवार के पास सड़क पार कर रही थी।
वही स्थनीय लोगों का कहना है कि दुपट्टा खींचने से युक्ति सड़क पर गिर गई। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि कार सवार किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। हालांकि, जैसे ही स्कॉर्पियो सवारों ने दलित युवती का दुपट्टा खींचा, पीड़िता ने शोर मचा दिया। राहगीरों ने कार की तरफ दौड़ लगाई तो भाग रहे कार सवारों ने अट्टा निवासी एक युवक को टक्कर मार दी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
2 आरोपी गिरफ्तार 3 फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएचओ सुनीता मलिक ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर प्रिंस पुत्र प्रमोद निवासी गोविंदम, गाजियाबाद और राजा पुत्र राम सिंह निवासी हिंगवाड़ा, बीबी नगर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक स्कॉर्पियो कार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार में मौजूद सभी पांचों अपराधी नशे की हालत में थे। पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को अपने तीन फरार साथियों के नाम और पते बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रिंस की ससुराल गुलावठी में है और वह बीबी नगर में कपड़ों का शोरूम चलाता है।