Lakhimpur Kheri News: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां अपने घर के बाहर सो रही एक दलित महिला को जमीन विवाद को लेकर कुछ गुंडों ने गोली मार दी, जिसके बाद दलित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।
सोती हुई दलित महिला को मारी गोली
कहा जाता है कि देश में दलितों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है लेकिन कुछ इलाकों में दलितों के प्रति सोच अभी भी नहीं बदली है। दलितों के साथ मारपीट, अत्याचार, भेदभाव और हत्या की खबरें आए दिन किसी न किसी कोने से आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के पढुआ थाना क्षेत्र के पचासा गांव में बीती रात करीब 1:30 बजे जब 54 वर्षीय दलित महिला अपने घर के बाहर सो रही थी, तभी उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया। महिला के बेटे ने इस घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया है और आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते उसे गोली मारी गई है।
जिसके तुरंत बाद ही गोली की आवाज सुनकर और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। वही परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पढ़ुआ थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। जहाँ पीड़ित परिवार ने थाना क्षेत्र की पंचायत सुजानपुर के मजरा पचासा निवासी रामू गौतम ने बताया मां गुटा देवी 54 पत्नी स्वर्गीय मंगूलाल, तीन माह की पोती शिखा के साथ घर के बाहर सो रही थीं। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज सुनकर आंख खुल गई। घर के बाहर आया देखा तो मां गंभीर रूप से घायल है।
घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग महिला को सबसे पहले एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां उसकी हालत में सुधार है। आपको बता दें कि परिजनों ने अभी तक इस घटना की पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय क्षेत्र पढुआ थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है, बाकी घटना की जांच की जा रही है कि गोली क्यों और किस कारण से चली, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से गोली चली है, उससे संदेह पैदा होता है।