Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दलित महिला की सरेआम पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

Dalit women beaten up, Faridabad news
Source: Google

Faridabad Crime News: हाल ही में हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करने वाली दलित महिला के साथ मारपीट की गई, जो सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।

और पढ़े: Nawabganj Gang War: नवाबगंज में भड़की जातीय तनाव और गैंगवॉर की आग, दलित युवक की पिटाई के बाद थानेदार पर एक्शन

दलित घेरलू हाउसमेड के साथ मारपीट  

ऐसा लगता है कि भारत में दलित होना एक अपराध बन गया है। देश के हर हिस्से में दलितों पर हर पल अत्याचार होता है और खबरें सुर्खियां बनती हैं। लेकिन न तो सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाती है और न ही दलित उत्पीड़न रुकता है…मनुवादी विचारधारा वाले लोग आज भी दलितों को अपनी जूती समझते हैं। कभी उनके चेहरे पर पेशाब कर देते हैं। कभी उनकी बारात पर हमला कर देते हैं। तो कभी उनके साथ बिना वजह मारपीट की जाती हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 17 से सामने आया है जहाँ माकन मालिकिन ने घर पर काम करने वाली महिला के साथ मारपीट की। दरअसल यह घटना 17 जून 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे हुई।

जहां घरों में नौकरानी का काम करने वाली उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) की रहने वाली श्यामा देवी को घर की पहली मंजिल पर रहने वाली दीपाली जैन ने बिना किसी कारण के गाली दी और फिर सात-आठ थप्पड़ मारे। महिला ने उसके साथ अभद्र जातिसूचक भाषा का भी इस्तेमाल किया, जिसके बाद पीड़िता ने नजदीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई और कई आरोप भी लगाए। उसने बताया कि दीपाली जैन ने उसके साथ जातिसूचक भाषा का भी इस्तेमाल किया और उसका अपमान किया।

आरोपी महिला के खिलाफ सख्त करवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दीपाली जैन को सीढ़ियों से उतरते हुए, श्यामा देवी पर हाथ उठाते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। श्यामा देवी ने कहा कि वह पिछले ढाई साल से इस घर में काम कर रही है और पहले भी दीपाली जैन से उसका विवाद हो चुका है। आपको बता दें, इस घटना को लेकर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दीपाली जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े: Lakhimpur Kheri News: जमीनी विवाद में दलित बुर्जुग पर हमला, दबंगों ने घर के बाहर सो रही दलित महिला को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *