Aligarh News: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना खैर क्षेत्र (Khair Area) से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां एक दलित व्यक्ति की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि वह बारिश से बचने के लिए एक मंदिर के पास खड़ा था, जो ऊंची जाति के लोगों को मंजूर नहीं था। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बाते है।
और पढ़े: Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दलित महिला की सरेआम पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत
धर्म पूछकर दलित के साथ मारपीट
दलितों पर अत्याचार और शोषण (Atrocities and exploitation of Dalits) की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। कभी उन्हें काम के लिए परेशान किया जाता है, कभी समाज में अपमानित किया जाता है तो कभी बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की जाती है। मारपीट का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना खैर क्षेत्र से आया है, जहां एक दलित मजदूर (Dalit labourer) को गुंडों ने पीट दिया। यह घटना 23 जून की है, जब मजदूर राजू लंच के समय घर जा रहा था। अचानक बारिश शुरू हो गई, तो वह अपने साथियों के साथ शिवाला नहर के किनारे स्थित एक मंदिर के पीछे खड़ा हो गया।
जहां कुछ दबंगों ने राजू से उसका धर्म पूछा। जैसे ही राजू ने बताया कि वह हिंदू है और जाटव समाज से है, आधा दर्जन दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी गांव के आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित दलित मजदूर ने दर्ज कराई शिकायत
जिसके बाद पीड़ित दलित मजदूर ने स्थानीय थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन खैर थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया। बता दें, पीड़ित दलित मजदूर यानी राजू खैर थाने के मोहल्ला सिकरवार मौर्यनगर का रहने वाला है और फिलहाल गांव बाजना में मजदूरी कर रहा है। अब राजू न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने आरोप लगाकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।