Deoria crime news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक (Dalit Youth) के साथ कुछ दबंगों घर में घुसकर बड़ी बेरहमी (Brutality) से पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसके जन से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले जिसके बाद से पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है. वही पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिये आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Banda: घर में घुसकर दलित युवती से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
दलित युवक की पिटाई – Dalit youth beaten up
उत्तर प्रदेश में दलितों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. न दलित महिलाएं सुरक्षित हैं, न दलित युवा और न ही दलित समाज. उत्तर प्रदेश प्रशासन की नाक के नीचे दलितों को हर दिन कुचला जा रहा है. यहां तक कि प्रशासन के लोग दलितों की हालत सुधारने की बजाय उन पर ही मुकदमा दर्ज कर देते हैं. आइए आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताते हैं जहां एक दलित युवक को उसके घर में घुसकर पीटा गया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया देवरिया (Deoria) के सलेमपुर (Salempur) थाना क्षेत्र में दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. धनौती लाला गांव (Dhanauti Lala Village) में रहने वाले दलित युवक अरविंद प्रसाद के घर शनिवार रात अचानक आठ अज्ञात लोग आ धमके और उसके साथ हाथापाई करने लगते है. जैसे ही पीड़ित युवक ने विरोध किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया. लेकिन वे नहीं माने और दलित युवक अरविंद को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया. इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
और पढ़े: Rajasthan: दलित परिवार की जमीन पर जबरन चलाया ट्रैक्टर, मारपीट-अभद्रता करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट
एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई – Action under SC-ST Act
जिसके बाद पीड़ित ने युवक ने अधमरी हालत में स्थनीय थाने में जाकर इस घटना के बारे में बताया जहाँ थाने प्रभारी और सीओ (CO) ने मामले के संज्ञान लेते हुए आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित दलित युवक अरविन्द की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विंध्याचल, रामबछू चौहान, मनीष, अनीश, सतीश, पंचन चौहान और सुरेन्द्र यादव शामिल हैं. दूसरी और मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार सीओ (CO) दीपक शुक्ल ने बताया पीड़ित युवक की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बाकि पुलिस आरोपियों के ठिकानो में तलाश कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त से सख्त से करवाई की जाएगी.