Barabanki: महादेव मंदिर में दलित युवक से मारपीट, पूजा से रोकने और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप

Barabanki news, Uttar Pradesh
Source: Google

Dalit Youth Denied Temple Entry: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई हैं. जहाँ एक दलित युवक को मंदिर पुजारी ने पूजा करने से रोक दिया. जिसके बाद मंदिर के पुजारियों ने उसके साथ बेहरमी से मारपीट की इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया. पीड़ित दलित युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: हिसार दलित मौत मामला: ज्युडिशियरी जांच को लेकर DC को शिकायत, तीसरे दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं

दलित युवक के साथ मारपीट

योगी आदित्यनाथ शासित राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आया है. इस राज्य के हर हिस्से से करीब करीब हर दिन दलित उत्पीड़न की खबरें सामने आती रहती हैं. दलितों की स्थिति यहां बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन प्रशासन हाथ-पर-हाथ धरे बैठा है.  दरअसल, बाराबंकी के एक महादेव के लोधेश्वर मंदिर (Lodheshwar Temple) में  एक दलित युवक पर कथित तौर पर हमला किया गया और उसे पूजा-अर्चना करने से रोका गया. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के दौरान उसे जातिवादी गालियाँ भी दी गईं.

दरअसल, गुरुवार रात मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी और उनके दो बेटों ने शैलेंद्र की पिटाई कर दी. उन्हें गंभीर हालत में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Ramnagar Community Health Center) ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार सुबह 8 बजे उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया.

और पढ़े: क्यों बुद्ध ने वर्षावास के लिए चुना आषाढ़ से कार्तिक तक का समय? जानें इसका महत्व

मंदिर में पूजा करने से दलित युवक को रोका

पीड़ित युवक शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया उससे कहा- तुम दलित हो, तुम्हें पूजा करने का अधिकार नहीं है. तुम्हारे समाज के लोग पूजा नहीं कर सकते. उन्होंने मंदिर में रखे गमले और पास में लटकी घंटी से मेरे सिर पर वार किया, लात-घूंसों से मारा. शोर सुनकर आए लोगों ने मुझे बचाया. आपको बता दें, इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मंदिर और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

वही मदिर के पुजारी का कहना है कि मेरा बेटा, बहु मंदिर के अन्दर पूजा कलर रहे थाई. तभी शैलेंद्र प्रताप गौतम ने मेरी को देखकर गलत शब्द कहे जिसके बाद मेरे बेटे से उसका विवाद हो गया. इसी कहासुनी को सुनकर मंदिर परिसर के लोग बीच में आये और दोनों को अलग किया.  दूसरी और पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *