Top 5 Dalit news: साल 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही भीम आर्मी प्रमुख ने कमर कस ली है। वो बीजेपी की मनुवादी सोच को टक्कर देने के लिए उन लोगो को एक जुट कर रहे है जो बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है, जिसके कारण विपक्षी पार्टी की नींदे उड़ गई,,,,आखिर ऐसा किया है आजाद ने….साथ ही यूपी में दलित बच्चियों का अपहरण करके उनसे जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है…कहां हुई ऐसी सनसनीखेज घटना जानेंगे…तो वहीं एक जातिवादी आतंकियों के बुलंद हौसले के बारे में भी चर्चा करेंगे..जो दलितों को सूकून से जीते नहीं देखना चाहते है। वहीं हरियाणा में दशकों से रह रहे लोगो का अशियाना तोड़ने के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने दी धमकी… क्या है इस धमकी में जानेंगे…वहीं अक्सर दलितो को आरक्षण देने के लिए चिढ़ने वाले उंची जाति वालों की काली करतूत सामने आई.. दलितों के लिए लागू छात्रवृत्ति के पैसे को डकार गए… क्या है पूरा मामला जानेंगे सब कुछ विस्तार से…
यूपी में दलित बच्ची को अगवा कर 4 दिनों तक किया गैंगरेप
उत्तर प्रदेश में फिर से कानून से खिलवाड़, एक दलित बच्ची को अगवा कर के न केवल उसे कई दिनों तक गैंगरेप किया गया बल्कि उसपर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया गया। जी हां, ये सनसनीखेज घटना है संभल की। जहां 12 वी में पढ़ने वाली एक दलित लड़की को 3 लड़के स्कूल से आते वक्त अगवा कर के दिल्ली ले गए। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे दिल्ली में कई जगहों पर रखा था, और उसके साथ गैंगरेप किया, इतना ही नहीं दलित बच्ची को धर्म परिवर्तन करने का भी दवाब बनाया। जिसे बाद परिवार वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, पुलिस की छानबीन से डर कर तीनो आरोपी पीड़िता को फिर से संभल छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है। दोनो आरोपी शाकिर और समीर की नाई की दुकान थी, उन दोनों पर पहले भी छेड़छाड़ करने को लेकर शिकायत की गई थी। तीसरे आरोपी जैकी की तलाश जारी है।Top 5 Dalit news
भीम आर्मी चीफ का दलित,मुस्लिम,पिछड़ों का गठजोड़ कार्यक्रम
दलितों के साथ होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए भीम आर्मी प्रमुख ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से तेज कर दी है जिसने विपक्षियों की नींदे उड़ानी शुरू कर दी है। जी हां, चन्द्रशेखर आजाद बीजेपी की जातिवादी नीति के खिलाफ दलित,मुस्लिम, पिछड़ा गठजोड़ और मजबूत करने के लिए एक मुस्लिम सम्मेलन किया है। ये मुस्लिम संवाद सम्मेलन कार्यक्रम अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित में हुआ। जिसमें कई मुस्लिम नेता भी शामिल हुए। भीम आर्मी प्रमुख ने तीनों समुदाय को एक जुट होकर सरकार से लड़ने की अपील की है। माना जा रहा है कि 2027 में आजाद समाज पार्टी एक बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी। Top 5 Dalit new
मामली कहासुनी पर दलित युवक की पिटाई
यूपी में जातिवाद दबंगों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वो बिना वजह भी दलितों को निशाना बना रहे है। मुजफ्फरनगर के बधाई कला गांव में जातिगत भेदभाव का एक नया मामला सामने आया है। जहां 19 साल के एक दलित बच्चे गुल्लू की केवल इसलिए 5 लोगो ने मिलकर पिटाई कर दी क्योंकि वो उन लोगो के सामने से निकल गया था। पुलिस एफआईआर के मुताबिक दलित लड़के ने बताया कि वो कुछ सामान लाने दुकान जा रहा था, तभी सामने उसे 5 लड़कें आजाद, अंकुर, नितिन, दीपक और सौरभ दिखे। युवक ने उन्हें इग्नोर करने की कोशिश की तो वो लड़के उसे जातिसूचक शब्द कहकर गालियां देने लगे…जब दलित युवक ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने गूल्लू को बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के लिए पांचो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बिना किसी देरी के पांचो को धर दबोचा है। फिलहाल जांच पूरी होने तक पांचो पुलिस कस्टडी में रहेंगे।
अनंगपुर में घरों को तोड़ने को लेकर आजाद समाज पार्टी की धमकी
वहीं हरियाणा में लगातार लोगो के घरों को तोड़ने को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। दिल्ली बॉर्डर से सटे गांव अंनगपुर को तोड़ने के आदेश को लेकर लोगो के विरोध प्रदर्शन के बीच अब आजाद समाज पार्टी भी लोगो के साथ खड़ी हो गई है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव रविंदर भाटी ने जनता के सामने ऐलान किया है कि अगर अनंगपुर में कोई भी घर अब टूटेगा तो आजाद समाज पार्टी भारत बंद करेगी। बता दें कि हरियाणा में अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीनों को तोड़ने के आदेश दिए गए है। जिसके खिलाफ लोगो ने मोर्चा खोल दिया है।
SC/ST बच्चों की छात्रवृत्ति खा गए सरकारी अधिकारी
अक्सर जेनेरल कैटेगरी वाले इस बात का रोना रोते है कि एससीएसटी जाति से आने वाले आरक्षण के नाम पर उनका हक मार लेते है लेकिन क्या हो जब उनका सही हक तक जेनेरल केटेगरी वाले खा जाये। जी हां, कानपुर से एक ब्राह्मणवादी अफसर को गिरफ्तार किया गया…क्योंकि इन्होंने SC/ST बच्चों की छात्रवृत्ति (ST SC scholarship) को भी नहीं छोड़ा। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस मामले में 71 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें 58 तो केवल सरकारी अधिकारी है। इस घोटालेंके मुख्य आरोपी उग्रसेन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आप बताइए कि सरकार स्कूल खाली होने के नाम पर स्कूल बंद तो करेगी ही जब उनके अधिकारी ही बच्चों का पैसा खा जाते है तो भला बच्चे स्कूल जाएंगे कैसे। न दलित बच्चे पढ़ेंगे और न ही अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। अच्छी चाल है सरकार की। आपको क्या लगता है। क्या इस मुद्दे में भी सरकार की मिलीभगत हो सकती है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताए।