Raebareli Ex-MLA Inspects Dalit Colony: हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) से एक खबर आई है. जहाँ 14 जुलाई को हरचंदपुर (Harchandpur) के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह (Former MLA Rakesh Pratap Singh) ने सावन माह के पहले दिन क्षेत्रीय जनता की सेवा का संकल्प लिया था. इसी संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने बेहटा सातनपुर (Behta Satanpur) की दलित बस्ती (Dalit basti) स्थित गली सड़क का निरीक्षण किया. जहाँ उन्होंने देखा कि गली सड़क की हालत बेहद खराब है, बारिश के पानी की भी निकासी नहीं हो रही है. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन में शिकायत दर्ज कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दलित बस्ती: टूटी नाली से रोज घायल हो रहे मासूम
24 घंटे के भीतर इंटरलॉकिंग का काम शुरू
आज भी प्रशासन दलितों की समस्याओं और शिकायतों पर ध्यान नहीं देता. कई दलित समूह आज भी वैसे ही हैं जैसे कल थे. वे आज भी सभी प्रकार की सुविधाओं से वंचित हैं. अगर वे स्थानीय नगर निगम प्रशासन से अपने अधिकारों की शिकायत भी करते हैं, तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जाती. या फिर उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहाँ, बेहटा सातनपुर (Behta Satanpur) की दलित बस्ती (Dalit basti) स्थित गली सड़क का निरीक्षण किया. तो पाया गया कि वाह के हाल काफी बुरे है. स्थनीय लोगो ने शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई.
वही हाल ही में हरचंदपुर (Harchandpur) के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह (Former MLA Rakesh Pratap Singh) ने बेहटा सातनपुर (Behta Satanpur) की दलित बस्ती (Dalit basti) स्थित गली सड़क का निरीक्षण किया. जहाँ उन्होंने देखा कि गली सड़क की हालत बेहद खराब है, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से गाँव की सड़कों की बुरी हालत की बात करी और ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने 24 घंटे के भीतर इंटरलॉकिंग का काम शुरू करा दिया. वही उन्होंने 17 जुलाई को भारी बारिश के बावजूद उन्होंने आंधी, दृगपालगंज और दंडनपुर का दौरा किया. उन्होंने बिना छतरी के कीचड़ से सनी गलियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत इंटरलॉकिंग और आरसीसी सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए.
और पढ़े: सड़क नहीं तो विकास नहीं: आज़ादी के सात दशक बाद भी बदहाल स्थिति में बिहार का बेनीपुर कोतबलिया मोहल्ला
गरीब और दलित बस्तियों को कीचड़ से मुक्त
आपको बता दें, पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह के इस काम के लिए ग्रामीणों ने उनके काम की सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब दूसरे नेता घर बैठे थे, राकेश सिंह बारिश में उनकी समस्याओं का ध्यान रख रहे थे. वही गाँव में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं ने कहना है कि सड़क बनने से स्कूल और बाजार जाना आसान हो जाएगा. इसके अलवा राकेश सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीब और दलित बस्तियों को कीचड़ से मुक्त कराना है पहले चरण में गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया. अब अंदर की गलियों को पक्का किया जाएगा. उन्होंने लोगों से खराब सड़कों की सूचना देने की अपील की है. क्षेत्र में उनकी सक्रियता से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब बारिश में कोई समस्या नहीं होगी.