फिल्मी अंदाज में दबंगों ने की दलित से मारपीट, निवाड़ी में पुलिस तक जाने में भी अड़चन

Madhya Pradesh, Niwadi news
Source: Google

Dalit Assaulted by Goons: हाल ही में मध्य प्रदेश के निवाड़ी से बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दलित को थाने शिकायत करने जाने से रोकने के लिए दबंगो ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर रास्ते मे रोककर परिवार के साथ जमकर मारपीट की जहाँ तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दलित बस्ती को मिली राहत: पूर्व विधायक ने बारिश में किया सड़क का मुआयना, 24 घंटे में शुरू हुआ निर्माण

मोटरसाइकिल सवार दबंगो ने किया दलित पर हमला

ऐसा लगता है मानो मनुवादियों ने दलितों पर अत्याचार करने की कसम खा ली है. आए दिन उन पर कोई न कोई अत्याचार होता ही रहता है. कभी ये अत्याचार जातिवाद से जुड़ा होता है. कभी मारपीट और जान से मारने की धमकी से जुड़ा होता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी के सकेरा भंडार गाँव से सामने आया है. जहाँ मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज होने से नाराज मोटरसाइकिल सवार गुंडों ने पीड़ितों को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा.

मारपीट की इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया है. जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है. बता दें, मोटरसाइकिल पर पीछा कर रहे दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि दबंगों ने किस तरह पीड़ित परिवार पर हमला किया.

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

किसी तरह पीड़ित परिवार अपनी जान बचाकर स्थानीय थाने पहुँचा, जहाँ पीड़ितों की शिकायत पर पृथ्वीपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट (SC/ST ACT) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ितों ने बताया कि एक पक्ष के लोग गाँव के दो पक्षों के बीच हुए विवाद की शिकायत करने ट्रैक्टर ट्रॉली से पृथ्वीपुर थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने उन्हें रोककर पहले तो जमकर मारपीट की, इतना ही नहीं, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और फिर जान से मारने की धमकी दी.

इसके अलावा थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कर सजा दिलाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *