दलित उत्पीड़न: गोंडा में महिलाओं से मारपीट-लूट के आरोप में 4 के खिलाफ SC-ST एक्ट

Gonda news, Caste Discrimination with Dalits
Source: Google

Dalit women were robbed: हाल में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा जिला (Gonda district) से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दलित महिलाओ से साथ कुछ नशेड़ियो ने पहले जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया उनके साथ मारपीट करी और फिर उनके साथ लूटपाट भी की इतना ही नहीं शोर मचाने पर उन्होंने दलितों महिलाओ ( Dalit womens) को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो निकले. जिसके बाद पीडितो ने इस मामले किस शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दिल दहला देने वाली घटना: हजरतगंज में 13 वर्षीय दलित दिव्यांग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

दलित महिलाओ के साथ लूटपाट और मारपीट

उत्तरप्रदेश ने मानो दलितों के साथ अत्यचार करने की कसम खा ली है. हर दिन दलितों के साथ मारपीट लूटपाट के मामले सामने आते है. फिर चाहे ये किसी दलित बारात के साथ मारपीट लूटपाट हो या फिर दलित महिलाओ के साथ मारपीट मनुवादी सोच वाले लोगो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वही दबंगों के हौसले भी काफी बुलंद हो गए है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा सामने आया है, जहां शौच के लिए गई दो दलित महिलाओं के साथ शराब के नशे में धुत्त चार लोगों ने न केवल मारपीट की बल्कि उनके साथ लूटपाट भी की. हालांकि, आरोपी इससे पहले कि आरोपी, महिलाओं के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे पाते, महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

जिससे बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए. ये घटना है गोंडा के तेलियानी पाठक पंचायत के रमनगरा कल्याणजोत गांव का जहां पीड़िता कुसुम ने बताया कि वो अपनी देवरानी के साथ शौच के लिए खेतों में जा रही थी. तभी रस्ते में 4 युवक शराब पी रहे थे. दोनों महिलाओं को देख कर उन युवकों ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी, महिलाओं ने इसका विरोध किया तो चारों ने महिलाओं के साथ मारपीट की.

पुलिस ने किया एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

उन लोगों ने पीड़िता का मंगलसूत्र छीन लिया और उसकी देवरानी की कान के टॉप्स भी ले लिये. लेकिन जब महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तो चारों फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स ने मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में राकेश नाऊ, रामसुख, सहजराम और संदीप के खिलाफ, मारपीट, लूटपाट और एससी- एसटी एक्ट (SC-ST act) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलवा थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.

और पढ़े: दलित परिवार पर कहर: अलीगढ़ में ठाकुरों की बस्ती से टेम्पो निकालने पर हुई मारपीट, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *