Rajasthan: दलित परिवार की जमीन पर जबरन चलाया ट्रैक्टर, मारपीट-अभद्रता करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट

Rajasthan crime news: हाल ही में राजस्थान के झुंझुनू इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दलित परिवार के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट की गई और आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित भी किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: उधार अंडे नहीं दिए तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दलित परिवार पर दबंगों का कहर एक की हालत गंभीर

दलित महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार

दलितों के साथ हर रोज कोई न कोई अत्यचार होता ही रहता है। लेकिन सर्कार कुछ नहीं करती है और सिर्फ बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे ही एक मामले के बारें में आपको बताते है। कथित तौर पर यह घटना राजस्थान के पचेरीकलां क्षेत्र में हुई, जहाँ पीड़ित दलित परिवार का दावा है कि आरोपियों ने उनकी ज़मीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया है। पुलिस के अनुसार, परिवार के विरोध के बावजूद आरोपियों ने ज़मीन को जबरन जोतने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया। जब महिलाओं सहित परिवार के सदस्यों ने दबंगों को रोकने की कोशिश  की, तो उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और शारीरिक रूप से हमला किया गया।

और पढ़े: Bulandshahr: 17 करोड़ के इंजेक्शन के लिए PM मोदी से लगाई गुहार, बुलंदशहर का गरीब दलित परिवार परेशान

खेत में जबरन चलाया ट्रैक्टर

जिसके बाद दलित परिवार ने स्थनीय थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जहाँ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वही माडिया रिपोर्ट्स की मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव के बताया, पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बिना नंबर की गाड़ियों से आकर पीड़ित परिवार की जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाया। उन्होंने परिवार की महिलाओं को जाति सूचक गालियां दीं और ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी दी।

घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना एसपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के दौरान शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए लोग फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और अधिक सबूत जुटाने तथा अन्य संभावित गवाहों से पूछताछ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी और पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर धर्मेंद्र उर्फ ​​भोटिया पुत्र लीलाधर और संजय उर्फ ​​कोचिया पुत्र बहादुर सिंह निवासी सहाड़ को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप पुत्र सुमेर और निकास पुत्र सत्यवीर निवासी जयसिंहपुरा को भी हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *