Meerut: दलित महिलाओं से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थाना इंचार्ज भी लाइन हाजिर

Violence with Dalit Community, Anger in Dalit Community
Source: Google

Merrut News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ के लावड़ कस्बे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई जहां पारिवारिक विवाद के चलते स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और छापेमारी के दौरान अनुसूचित जाति की महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने यह कार्रवाई की है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Merrut: पुलिस पर दलित महिलाओं को दौड़ाकर पीटने और थाने में दुर्व्यवहार का आरोप

जानें क्या है पूरा मामला?

हाल ही में मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ गांव में पुलिस और दलित महिलाओं के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे एक सब इंस्पेक्टर पर महिलाओं ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने दलित महिलाओं और एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें थाने ले जाया गया, उनके जेवर उतार लिए गए और उनके साथ बदसलूकी की गई।

इस मामले में पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है। इस बीच भीम आर्मी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विरोध प्रदर्शन कर तुरंत कार्रवाई की अपील की।

और पढ़े:  अंबेडकर समग्र सेवा शिविर: बिहार में दलितों के उत्थान के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम

थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इस सिलसिले में एसएसपी ने थाना प्रभारी नितिन पांडे, चौकी प्रभारी इंद्रेश विक्रम सिंह, दरोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी और कांस्टेबल वसीम को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा इस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे।

राष्ट्रीय जाटव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और हाल जाना और उन्होंने परिवार के लोगों से वार्ता की और प्रशासन से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सरधना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सैय्यद रिहानुद्दीन के नेतृत्व में पहुंचा और परिजनों से बात की। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय से फोन पर वार्ता कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *